Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Spread the love

रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार देर रात एनएच-30 पर हुआ, जब वे कबर्धा से रायपुर जा रहे थे।

हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मंत्री नेताम बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते बेमेतरा से रायपुर की रामकृष्ण केयर अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और 15 मिनट के भीतर उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसे में कृषि मंत्री रामविचार नेताम साथ ही उनका पीएसओ भी घायल हुआ। पीएसओ को रायपुर रेफर किया गया है। हादसा जेवरा के पास हुआ, जहां कार एक पिकअप वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, कृषि मंत्री की हालत स्थिर बताई जा रही है। उनकी पूरी चिकित्सा देखभाल की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त काफिले में एक गाड़ी घुस गई, जिसकी वजह उन्हें गंभीर चोट आई है। हादसे पर सीएम विष्णुदेव साय ने मंत्री रामविचार नेताम के एक्सीडेंट पर ट्वीट कर मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है. प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

वहीं मंत्री रामविचार नेताम की जांच रिपोर्ट आई है। उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। हादसे के बाद नेताम की कार में मौजूदा भाजपा युवा नेता धीरज को ज्यादा चोट लगी है।

यह भी पढ़ें :  सर्वहारा वर्ग के विकास की चिंता करती है कांग्रेस : ज्योत्सना महंत; संसदीय क्षेत्र में सघन जनसंपर्क जारी

यह भी पढ़ें: लूडो खेलकर स्लीपर कोच में यात्रियों के फोन का पासवर्ड चुराता…फिर कर देता ये कांड

यह भी पढ़ें: अगर सर्दियों में बढ़ाना है चेहरे का निखार तो करें गाजर का इन 5 तरीकों से इस्तेमाल,मिलेगी ग्लोइंग स्किन

यह भी पढ़ें: शादी के चार साल बाद भी पति ने नहीं बनाए संबंध, पत्नी को पता चली सच्चाई.तब उड़ गए उसके होश

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button