छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में संचालित एसईसीएल के कुसमुंडा परियोजना खदान में एक सनसनीखेज वारदात से इलाके में हडकम्प मच गया। यहां ड्यूटी में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान परिसर में 29 नंबर कोल स्टॉक में तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान आजाद सिंह ने खुद को अपने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि एक के बाद एक लगातार 10 गोली जवान को लगी है, उसके बाद उसके शव के ऊपर बंदूक टिका हुआ है और कोई भी बंदूक को निकालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है। फिलहाल घटना की सूचना एसईसीएल के उच्च अधिकारियों को दी गई है। कुसमुंडा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है। इस घटना के बाद से खदान में अफरा-तफरी का माहौल है। मौके पर बड़ी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। फिलहाल जांच उपरांत ही पूरी घटना की स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी कि जवान ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठा लिया है।
यह भी पढ़ें: AC में शॉर्ट सर्किट से सी-मार्ट में लगी आग, अधिवक्ता धनेश सिंह ने कुछ दिन पहले ही की थी ये शिकायत…
Editor in Chief