Featuredदेश

कांस्टेबल की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी रॉकी एनकाउंटर में ढेर, स्पेशल सेल की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल किरण पाल की हत्या के मुख्य आरोपी राघव उर्फ रॉकी की एनकाउंटर में गोली लगने के बाद मौत हो गई। स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की टीम ने उसको मुठभेड़ में मार गिराया।

बता दें कि बदमाशों ने शुक्रवार 22 नवंबर की आधी रात को एक कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। घटना के समय आरोपी नशे में थे और कॉन्स्टेबल ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की थी, जिसके बाद आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।

https://x.com/ANI/status/1860508265752461772?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1860508265752461772%7Ctwgr%5E91969d91db648ee92c12db266c1742b077d8c768%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

एक आरोपी अरेस्ट

शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। जिस आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई उसकी पहचान रॉकी उर्फ राघव नाम के बदमाश के रूप में हुई है। ये आरोपी रॉकी उर्फ राघव दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल किरणपाल की हत्या में आरोपी था। रॉकी ने ही कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हुई। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्त में आये आरोपी का नाम दीपक था। मुठभेड़ में दीपक के पैर में भी गोली लगी थी।

जानें कैसे हुई किरण पाल की हत्या

घटना 22 नवंबर 2024 की रात को हुई। कांस्टेबल किरणपाल अपने साथी बनई सिंह और सुनील के साथ गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास एक बूथ पर तैनात थे। सुबह करीब 5 बजे कांस्टेबल सुनील किसी काम से बूथ के बाहर गए। वापस लौटे तो उन्हें किरण पाल वहां नहीं मिला। उनका फोन भी बंद था। खोजबीन के बाद वे गली नंबर 13 संत रविदास मार्ग के पास घायल अवस्था में मिले। इसके बाद उन्हें तुरंत मजीदिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें :  अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अखिलेश पांडे ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतकर अपनी फिल्म किरण के लिए अब तक 67 अवार्ड जीते

यह भी पढ़ें: एनैक्स डेवलपमेंट्स ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में दूसरे प्रोजेक्ट “एवोरा रेजिडेंसेज” को लॉन्च किया

यह भी पढ़ें: घरघोड़ा में चोरों का आतंक: भाजपा सरकार में बढ़ी चोरियों के विरोध में भाजपाई पहुंचे थाने, अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: जैजैपूर बहुचर्चित नाबालिक लड़की का अपहरण , दुष्कर्म एवं हत्या के मामले मे सक्ति न्यायालय ने आरोपी को दी आजीवन कारावास की सजा

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button