उत्तरप्रदेश
अम्बेडकरनगर/स्वराज टुडे: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। कई बार वायरल वीडियो ने लोगों को रातोंरात स्टार बना दिया है तो कई बार वायरल वीडियो ने किसी की पोल भी खोलकर रख दी है।
हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुद को फेमस करने के लिए अजीबोगरीब वीडियो बनाकर वायरल करते रहते हैं। लेकिन आज जो वीडियो सामने आया है वो बनाया हुआ नहीं बल्कि स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका की रंगरलियों का है। दोनों स्कूल के ही हॉस्टल में रंगे हाथों पकड़े गए हैं।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक लूंगी पहने हुए खड़ा है और वहीं बगल में बेड पर महिला बैठी हुई है। वीडियो में किसी तीसरे शख्स की भी आवाज सुनाई दे रहा है। इससे ये स्पष्ट है कि दोनों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, लोग दोनों को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को मनीष कुमार नाम के शख्स ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है।
देखें वायरल वीडियो:
मैं बार बार बोलता हूँ मोबाइल में कैमरा बन्द कर दो कम से कम लोग प्यार तो सकून से कर सके,
इस महिला टीचर की क्या परेशानी रही होगी
प्रिंसिपल साहब अपने ही स्कूल कि शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकडे गए, pic.twitter.com/HhPhJrj2YG— Mαɳιʂԋ Kυɱαɾ αԃʋσƈαƚҽ 🇮🇳🇮🇳 (@Manishkumarttp) June 13, 2024
यह भी पढ़ें: डीएसपी ने अनोखे अंदाज में मनाया अपने बेटे का जन्मदिन, झोपड़ी के बच्चों को दी होटल में शानदार पार्टी
यह भी पढ़ें: बाजार-हाट में घूम-घूमकर ग्राहकों की जेब से मोबाइल फोन पार करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार, 16 नग मोबाइल जब्त
यह भी पढ़ें: 72 घंटे में सुलझ गयी अंधे कत्ल की गुत्थी, प्रेमी ने ही लिव इन पार्टनर को उतारा था मौत के घाट
Editor in Chief