छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शिव नगर, रूमगरा की सक्रिय समाज सेवा टीम शिव फाउंडेशन द्वारा आज जगन्नाथ यात्रा के पावन अवसर पर 101 वृक्षारोपण शिव फाउंडेशन ने शिवनगर रूमगरा में स्वयं के द्वारा निर्मित 2 प्रमुख उद्यान सनातन उद्यान एवं मुक्तिधाम वाटिका में पीपल, बरगद, नीम, आंवला, आम, अमरूद, जामुन, अशोक, करंज के पौधे पूर्ण धार्मिक पूजन विधि के साथ आरंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन का अध्यक्ष ललित साहू एवम सनातन एवम मुक्तिधाम प्रभारी मनोज मैत्री एवम देवेंद्र सिंह क्षत्रिय ने शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर आरंभ करवाया।
मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन ने देव तुल्य वृक्ष नीम के वृक्ष का पूजा अर्चना के साथ रोपण किया। नरेंद्र ने संगठन सदस्यों , विशिष्ट अतिथि वार्ड 42 की पार्षद दीदी पुराईन बाई कंवर, वार्ड 42 पूर्व पार्षद स्वर्गीय राजेश श्रीवास जी की धर्मपत्नी कल्याणी श्रीवास दीदी , एवम बालिकाओं के साथ संयुंक्त रूप से वृक्षारोपण करवाया।
नरेंद्र देवांगन ने वृक्षारोपण के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वृक्ष हम सबके वर्तमान भविष्य का निर्माण करती है, और केवल वृक्ष लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है। उनका अपने बच्चो की तरह देखभाल करना भी हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए।
जैसे शिव फाउंडेशन ने एक नया पहल करते हुए, उद्यान निर्माण कर नल कनेक्शन कर पौधो को पानी की व्यवस्था कर वृक्षारोपण किया है, यह हम सभी के लिए नई पहल एवम प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा । ये रोपित पौधे वृक्ष बनकर लहलहाए हमारी मनोकामना रहेगी l जब भी शिव फाउंडेशन शिव फाउंडर्मशन समाज के विकास के लिए कार्य करेगी, तब तब हमारा सहयोग सदैव रहेगा ।
साथ ही आज के शुभ दिन जगन्नाथ यात्रा की जिले नगर वासियों को बधाई एवम शुभकामनाएं प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान अध्यक्ष ललित साहू एवम सचिव शंकर बहादुर सोनी जी ने किया।
उक्त कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष युगेश राठौर, उपाध्यक्ष रवि कांत वैष्णव, सह सचिव कृष्णा श्रीवास ,कृष्ण चंद्रा, भुनेश्वर चंद्रा, बद्री तमांग, दीपक शर्मा, संतोष बहादुर सोनी, कृष्णा पांडेय, दिलीप तमांग, सुनील मौर्य, गौरव शर्मा, दीपक चन्द्रा, महेंद्र यादव, डाक्टर चंदेल, गौतम सारथी, नरेश श्रीवास, रवि यादव,धर्मेंद्र गोंड, योगेश राठौर, डोरेन , कन्हैया यादव, भूपेंद्र राठौर, जयंती, रिया, मनीषा सोनी, एवम ग्राम वासी उपस्थित हुए। कार्यक्रम मंच संचालन बजरंग बहादुर सोनी ने किया।
यह भी पढ़ें: ओवरलोड राखड़ गाड़ियों पर आरटीओ कोरबा की ताबड़तोड़ कार्यवाही, वसूला गया 4 लाख से अधिक का जुर्माना
यह भी पढ़ें: धूम्रपान की लत छोड़ने के लिए WHO ने पहली बार जारी की गाइडलाइन्स, इन तरीकों को बताया असरदार
Editor in Chief