Featuredछत्तीसगढ़

बिल्हा, कोटा, रतनपुर, मस्तूरी, बेलतरा में धड़ल्ले से चल रही है अवैध प्लाटिंग…क्या अधिकारियों की है मिलीभगत?

Spread the love

सकरी तहसील में ही अवैध प्लाटिंग हो रही बाकी तहसील दूध के धुले हुए हैं क्या?

कलेक्टर के दिशानिर्देश में सिर्फ एक तहसील में ही अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही बाकी को सांप सूंघ गया हैं क्या?

बिलासपुर/स्वराज टुडे:– इस समय अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही जोर शोर से चल रही हैं ।रोज आप देख सकते हैं बिलासपुर में नगर निगम और तहसील में सकरी जहा कार्यवाही जोर शोर से चल रही है वही बिलासपुर से लगे तहसील बिल्हा,मस्तूरी,रतनपुर,कोटा,बेलतरा में किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग में कार्यवाही नही हो रही है बिलासपुर शहर से लगे होने के कारण इन तहसील में अवैध प्लाटिंग बहुत हो रही है लेकिन कार्यवाही के नाम पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है अभी हाल ही में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में भी इस बात को रखा और बिलासपुर कलेक्टर को भी उनके विधानसभा में चल रही अवैध प्लाटिंग में सख्त कार्यवाही करने कहा लेकिन उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं।

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी अवैध प्लाटिंग में अंकुश लगाने पर जोर देने की बात कलेक्टर को की थी लेकिन उनके क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग कई जगहों पर हो रही है इसके अलावा मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने भी मस्तूरी क्षेत्र जो बिलासपुर शहर से लगा हुआ हैं उसमे भी अवैध प्लाटिंग रोकने की बात कहते रहे है लेकिन इन सबके तहसीलदार क्या कार्यवाही कर रहे है तो दिख ही रहा है एक भी अवैध प्लाटिंग पर रोक एवम कार्यवाही होते दिखाई नही दे रहा है ।

वही कलेक्टर अवनीश शरण इस समय अवैध प्लाटिंग बंद कराने में पूरी ताकत लगा रहे है वही तहसीलदार उनकी इस कोशिश पर पानी फेरने में लगे हुए हैं ।

*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button