अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद अब उनके पिता से मेंटेनेंस लेने का केस दाखिल, पत्नी ने कहा था तुम्हारी मौत के बाद तुम्हारे पिता से लेंगे पैसा…

- Advertisement -
Spread the love

बिहार
पटना/स्वराज टुडे: एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता सिंघानिया, सास, साले और चचेरे ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अतुल सुभाष पर पत्नी ने 9 केस लगाए थे और बेटे के मेंटेनेंस के लिए कोर्ट से आदेश कराया था कि हर महीने 40000 रुपए दिए जाएं।

बेटे की मौत के बाद मुसीबत अब भी नही हुई खत्म…

अब अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया है कि बेटे की मौत के बाद अब उनके पौत्र की तरफ से मेंटेनेंस का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पवन कुमार मोदी ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए वो बेंगलुरु पुलिस को धन्यवाद देते हैं, लेकिन अभी न्याय नहीं मिला है। पवन कुमार मोदी ने कहा कि किसी व्यक्ति के लिए बेटे से ज्यादा पौत्र अहम होता है। अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि पूरा समाज और लोग उनके समर्थन में हैं। बता दें कि अतुल सुभाष ने इसकी आशंका जताते हुए सुसाइड नोट में लिखा था कि पत्नी ने कहा है कि तुम्हारी मौत के बाद पिता से पैसे लेंगे।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं अतुल की पत्नी, सास और साला

अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बेंगलुरु पुलिस की टीमों ने बीते रविवार को उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। जबकि, जौनपुर के घर से फरार सास निशा सिंघानिया और अतुल सुभाष के साले अनुराग सिंघानिया को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। बेंगलुरु के कोर्ट ने तीनों को ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी का कहना है कि उनका बेटा हर महीने 40000 रुपए मेंटेनेंस के तौर पर दे रहा था। उन्होंने कहा कि पौत्र कहां और किस हाल में है, इसका पता नहीं है। इससे पहले खबर आई थी कि अतुल सुभाष के बेटे को पुलिस ने एक रिश्तेदार की कस्टडी में दिया है।

केस खतम करने के लिए रिश्वत मांगने वाली जज पर कार्रवाई कब ?

अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी। अतुल सुभाष ने पत्नी और ससुराल के लोगों पर प्रताड़ित करने और उनको आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अतुल सुभाष ने 44 पेज का सुसाइड नोट लिखा था और एक वीडियो भी बनाया था। अतुल सुभाष ने सुसाइड नोट में ये आरोप भी लगाया था कि फैमिली कोर्ट की जज ने मामला सेटल करने के लिए 5 लाख रुपए मांगे। साथ ही दो साल में 200 बार पेशी लगने की बात भी अतुल सुभाष ने कही थी।, लेकिन इस रिश्वतखोर जज के विरुद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आखिर इतने संवेदनशील मामले में जज को अभदान क्यों ?

अतुल सुभाष ने ये भी सुसाइड नोट में लिखा था कि जब उन्होंने कहा कि मरने के बाद पत्नी पार्टी नहीं कर सकेगी, तो निकिता ने कहा कि पार्टी होती रहेगी क्योंकि तुम्हारे पिता पैसा देंगे। अब अतुल सुभाष के पिता के मेंटेनेंस के केस संबंधी ताजा बयान से अतुल सुभाष के सुसाइड नोट में लिखी ये बात सच साबित होती दिख रही है।

पत्नी द्वारा फर्जी मामले में प्रताड़ना के अनेक मामले

बता दें कि पत्नी द्वारा अपने पति सास ससुर और अन्य रिश्तेदारों के विरुद्ध फर्जी केस दर्ज करा कर उन्हें प्रताड़ित करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। अनेक प्रताड़ित पति और सास ससुर को जेल की हवा तक खानी पड़ी चुकी है अथवा पति ने खुदकुशी कर अपनी जान देना ही मुनासिब समझा । आखिर कब सुधरेगा ये सिस्टम । न्यायपालिका का ये घटिया सिस्टम जब तक सुधारा नहीं जाएगा, पति द्वारा खुदकुशी का ये सिलसिला खतम होने वाला नहीं है। निकिता सिंघानिया जैसी ना जाने कितनी दुष्ट महिलाएं आज महिला सुरक्षा कानून की आड़ में खुलेआम घूम रही हैं। अनेक मामलों में पति द्वारा खुदकुशी कर लिए जाने के बाद बावजूद उन्हें आज पर्यंत तक न्याय नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने CM से की मुलाकात तो कांग्रेस बोली, ‘अब देवेंद्र फडणवीस कोई…’

यह भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में स्वीकार, जानिए पक्ष-विपक्ष में कितने वोट

यह भी पढ़ें: खालिस्तानियों को नहीं मिल रहा वीजा, छटपटा रहे कनाडा को भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -