कोरबा मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में सुरक्षित नहीं है आपके वाहन, 20 दिन में तीसरी वारदात से मचा हड़कंप

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते 20 दिनों में अस्पताल परिसर में तीसरी बार चोरी की वारदात सामने आई है। इस बार ट्रॉमा सेंटर में लगाए जा रहे एयर कंडीशनर के आउटलेट, कॉपर पाइप और तार चोरों ने पार कर दिए। इसके साथ ही वायरोलॉजी विभाग में लगे एसी के आउटलेट भी चोरी हो गए हैं।

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक रविकांत जटवार ने बताया कि चोरी को लेकर पुलिस को सूचना दी गई है। साथ ही सुरक्षा में लापरवाही को लेकर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कंपनी कामथेन को नोटिस जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चोरी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा कंपनी को नोटिस दिए जा चुके हैं, इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल में 50 से 55 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं, इसके बावजूद लगातार चोरी की घटनाएं सामने आना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

अस्पताल परिसर में संचालित वाहन स्टैंड से भी लगातार बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही हैं। हाल ही में 26 नवंबर को मुड़ापार निवासी आलम अली की बाइक सुबह करीब 11:30 बजे चोरी हो गई थी। पीड़ित ने वाहन स्टैंड संचालक से शिकायत की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। आरोप है कि संचालक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने से भी इंकार कर दिया, जबकि पीड़ित ने 10 रुपये की पार्किंग पर्ची भी कटाई थी।

यह भी पढ़ें :  हैदराबाद में चौथी के छात्र ने की खुदकुशी, ID कार्ड के स्ट्रैप को ही बना लिया फाँसी का फंदा, वजह जान हैरान रह गयी पुलिस

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में चौथी के छात्र ने की खुदकुशी, ID कार्ड के स्ट्रैप को ही बना लिया फाँसी का फंदा, वजह जान हैरान रह गयी पुलिस

यह भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना पीड़ितों के ₹1.5 लाख तक इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, मदद करने वाले को मिलेंगे ₹25000; ये है केंद्र का प्लान

यह भी पढ़ें: मेरी मम्मी से खींचकर ले गए थे मेरे पापा को और…; ज्वाइनिंग लेटर पाकर भावुक हुई 84 की दंगा पीड़िता

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -