छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के आईटीआई रामपुर स्थित टॉप इन टाउन होटल में 1 सितंबर को Xtravaganza Beauty Academy द्वारा फैशन शो का शानदार आयोजन कराया गया। जिसमें मॉडल्स ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें सैकड़ो डिज़ाइनर्स और मॉडल्स ने भाग लिया, जिसके आयोजक संगीता राठौर, शालिनी नायर, लीला सिदार, रत्ना कश्यप एवं एंकरिंग अजित साहू द्वारा किया गया। जिसमें मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग, मेहंदी कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र देवांगन, छत्तीसगढ़ एक्टर नवीन वैभव एवं विशेष अतिथि मिस कुईर नीरा प्रधान, प्रो मेकअप आर्टिस्ट प्रणव दास, वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार मिश्रा एवं VIP गेस्ट उपस्थित थे। फीमेल ग्रूमर परवेज़ खान एवं मेल ग्रूमर सनी जी थे। स्पेशल गेस्ट अपीरियंस रहे यशवंत कंवर एवं ट्रांसजेंडर आएशा विश्वकर्मा।
जिसमें मिस छत्तीसगढ़ सुपर मॉडल सीजन -1 की विजेता रही आँचल भगत , 1st राउंड अप रही आरती और 2nd राउंड अप रही स्नेहा श्रीवास, Mr. छत्तीसगढ़ सुपर मॉडल के विजेता रहे धनराज सिंह, 1st राउंड अप रहे मोहित सिंह, 2nd राउंड अप रहे अनुराग यादव और मिस छत्तीसगढ़ सुपर मॉडल की विजेता रही अनुष्का चौधरी, 1st राउंड अप रूपम और 2nd राउंड अप सुषमा तिवारी और ब्राइडल सुपर मॉडल & मेकअप आर्टिस्ट के विजेता रही रेणुका & संजू , 1st राउंड अप प्रिया और साक्षी , 2nd राउंड अप सुषमा और संगीता। बेस्ट मॉम & डॉटर का खिताब मिला अनुष्का चौधरी और लवीशा चौधरी को। मेहंदी प्रतियोगिता की विजेता रही शोभा साहू, द्वितीय जयंती और तृतीय सोफ़ियाना। सिंगिंग में अंशिका नायर और अरुविका मुनिया एवं डांसिंग में प्रथम रही रोशनी यादव, द्वितीय दीक्षा व्यास और तृतीय श्रीशा दिनकर रही।
यह भी पढ़ें: रेणुका कुमारी चंद्रा ने किया कोरबा को गौरवान्वित, यूनिवर्सिटी के मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान
यह भी पढ़ें: नकली पुलिस चढ़ा असली पुलिस के हत्थे, पांच महिला सिपाहियों से रेप का आरोप, झांसे में लेकर लाखों की भी ठगी
यह भी पढ़ें: नहीं थे कागजात, 28 मुस्लिमों को बस में बिठाया और भेज दिया डिटेंशन कैंप, वीडियो से मचा हड़कंप
Editor in Chief