Featuredछत्तीसगढ़

महिला बाल विकास विभाग ने रुकवाया नाबालिग कन्या का विवाह, बंट चुके थे शादी के कार्ड

छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: आज दिनांक 15.04.25 को एक नाबालिक लड़की की विवाह गुरुर जिला बालोद निवासी के साथ होने की प्राप्ति सूचना के आधार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के आदेशानुसार एवं श्री आनंद पाठक जिला बाल संरक्षण अधिकारी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय टीम द्वारा बाल विवाह रोकने हेतु ग्राम में जाकर लड़की की मार्कशीट देखने पर पता चला कि लड़की अभी नाबालिग है । 5 वी की अंकसूची में जन्मतिथी 18.8.2008 दर्ज है और आगनबाड़ी कार्यकर्ता की रिकॉर्ड में 25.08.2007 दर्ज पाया गया। दोनों ही रिकॉर्ड में आयु 18 वर्ष से कम पाए जाने पर विवाह रोकने हेतु परिजनों को समझाया गया।

IMG 20250415 WA0030

विवाह दिनांक 5.05.25 को होने वाला था जिस पर सभी परिजनों को कार्ड बांटे जा चुके थे और लड़की के पिता परिजनों को कार्ड बाटने गये थे। लड़की की माता को समझाइश दिया गया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम2006 के तहत बाल विवाह करना कानूनी अपराध है । बाल विवाह किए जाने पर बाल विवाह में सम्मिलित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है जिसमें 2 वर्ष की सजा एवं जुर्माना का प्रवधान रखा गया है । उक्त बात को मान्य करते हुए विवाह रोकने पर सहमत हुए
लड़का पक्ष को भी मोबाइल से सूचित किया गया।

समस्त कार्यवाही मे महिला एवं बाल विकास जिला बाल संरक्षण इकाई श्री यशवंत बैस संरक्षण अधिकारी, श्री प्रमोद अमृत विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, श्री राजीव गोस्वामी संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत चाईल्ड हेल्पलाइन केंद्र समन्वयक श्री नीलम साहू, सुश्री मनीषा निषाद उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें: मामूली कांस्टेबल ने सैंकड़ों पुलिसकर्मियों को कैसे लगाया करोड़ों का चूना ? ट्रिक जानकर SP साहब भी रह गए हैरान

यह भी पढ़ें :  सांसद ने निरस्त किये सभी कार्यक्रम, रश्मि सिंह के निधन पर डॉ. महन्त अस्पताल पहुंचे

यह भी पढ़ें: महिला ने दिखाई गुण्डई: केबिन में घुसकर टोलकर्मी पर बरसाए थप्पड़, देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: माँ के साथ सोई 7 वर्षीय बच्ची आधी रात हो गयी लापता, माँ का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बच्ची की तलाश में जुटी पुलिस

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button