Featuredछत्तीसगढ़

पत्नी ने अपनाया ईसाई धर्म, सामाजिक बैठक में उतार दिया अपना मंगलसूत्र, पति ने SDM से लगाई मदद की गुहार

छत्तीसगढ़
कांकेर-पखांजुर/स्वराज टुडे: पुलिस की ओर से की जा रही लगातार कार्रवाई के बाद भी छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले कम नहीं हो रहे हैं। बस्तर और सरगुजा से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं।

इसी बीच अब कांकेर जिले में पत्नी के ईसाई धर्म अपनाने से नाराज एक शख्स ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई है। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पखांजूर के संगम गांव का है। यहां का रहना वाला श्रीवास नाग की पत्नी अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना ली है। वह अपने पति और पुत्र का त्याग करने को भी तैयार है। समाज और परिवारजनों ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला नहीं मानी और बैठक के बीच अपना मंगलसूत्र और दांपत्य जीवन की आवश्यक समान उतारकर चली गई। इसके बाद पीड़ित वह एसडीएम कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र सौंपा। उसने भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।

पत्नी के धर्म परिवर्तन से परेशान पति ने कहा कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म में जा रही है। काफी समझाने के बाद भी नहीं समझ रही। उसका एक छोटा पुत्र भी है, लेकिन वह पुत्र और परिवार का त्याग करने को तैयार है।

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: चम्मच नहीं हाथ से खाएं खाना, सिर्फ परंपरा नहीं सेहत से भी जुड़ा है कनेक्शन

यह भी पढ़ें: दंगाइयों के डर से चीख रहे थे बच्चे और महिलाएं, सब कुछ जलाकर ख़ाक कर गए टोपी वाले और पुलिस के आने के इंतजार में दुपके रहे हिंदू..!

यह भी पढ़ें :  महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो भी खिंचवाए…डसने से युवक की मौत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button