
मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक नवविवाहिता ने भदभदा पुल से डैम के गहरे पानी में छलांग लगा दी. कथित तौर पर दहेज प्रताड़ना और पति के बिगड़े चाल-चलन से परेशान होकर महिला ने खुदकुशी की कोशिश की.
पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचा ली जान
यह मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नवविवाहिता ने मंगलवार देर शाम भदभदा डैम में छलांग लगाई, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. गहरे पानी में डूबने से पहले उसे बचा लिया गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है.
पीड़िता ने स्टेटस में लगाया “अपनी बेटी की शादी सोच समझकर करना”
जांच में पता चला कि नवविवाहिता ने डैम में कूदने से पहले अपने वॉट्सएप स्टेटस पर एक भावुक संदेश लिखा था, जिसमें उसने अपने पति अभिषेक पर गंभीर आरोप लगाए थे.
उसने लिखा, “मुझे लोगों से एक ही बात कहनी है कि अपनी लड़की की शादी बहुत सोच समझ कर करना. अगर उनकी जिंदगी नरक करना हो तो ही शादी करना और अगर महानरक करना हो तो मेरे पति अभिषेक से करना.”
आगे लिखा, “भैया, कभी मुझे कुछ हो जाए तो रिश्तेदारों को एक कप चाय तक मत पिलाना, न ही कोई न्योता करना, अगर ये लोग आए तो मेरी आत्मा को आग में जलाने के समान होगा, कभी भी सुकून नहीं मिलेगा मुझे, इससे अच्छा 11 भूखे लोगों को खाना खिला देना.”
तुम ही मेरा पहला और आखरी प्यार
नवविवाहिता ने अपने पति पर अन्य लड़कियों के साथ संबंध रखने और उसे लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. स्टेटस में लिखा, “अभि जी (पति अभिषेक) तुमने कभी मेरे प्यार को समझा ही नहीं, मैं रोती रही और तुम मुझे रोते देख हंसते रहे, कितनी बार तुम्हें समझाया पर तुम नहीं समझे, दूसरी लड़कियों के चक्कर में रहे, सोचा आज नहीं तो कल सुधर जाओगे, पर तुम आखिरी प्यार हो, जिस दिन तुमसे दूर जाऊंगी तुम तो उस दिन दूसरी शादी कर लोगे. आज मम्मी दूसरी शादी का बोलती हैं तो रोना आ जाता है, पर तुम्हें क्या, तुम्हें तो एक गर्लफ्रेंड कहां चाहिए, 4-5 चाहिए.”
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला के पति अभिषेक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में दहेज प्रताड़ना और घरेलू कलह को इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है. कमला नगर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेश बघेल और आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव सहित कई अधिकारियों के घर सीबीआई का छापा

Editor in Chief