श्री मद्भागवत कथा का पाठ करते करते शुरू हो गई महाभारत…स्टेज पर कथावाचकों के बीच जमकर चले लात घूंसे, देखें वीडियो..

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
मथुरा/स्वराज टुडे: धर्म की राह पर चलने और शांति का संदेश देने वाली ‘श्रीमद्भागवत कथा’ आमतौर पर श्रद्धा, भक्ति और संयम का प्रतीक मानी जाती है. लेकिन जब कथा कहने वाले ही मंच पर आपस में उलझ जाएं, वो भी लात-घूंसों के साथ तो फिर लोग ये सवाल पूछने पर मजबूर हो जाते हैं कि ‘ये किस तरह की कथा है?’

वायरल वीडियो देखकर हर कोई हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ऐसा ही एक दृश्य कथित तौर पर मथुरा से सामने आया है, जिसमें भागवत पाठ के दौरान स्टेज पर कथावाचकों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर भगवा वस्त्रों में मौजूद कथावाचक आपस में भिड़ते हैं और बात इतनी बढ़ जाती है कि एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलने लगते हैं.

मुख्य कथावाचक करते रहे विनती

वीडियो में एक और हैरान करने वाला दृश्य है जहां मुख्य कथावाचक, जो मंच के केंद्र में सिंहासन पर विराजमान हैं, बार-बार समझाने की कोशिश करते दिखते हैं. वह folded hands के साथ आग्रह करते हैं, ‘मेरी नाक मत कटवाओ, सबके सामने तमाशा मत बनाओ.’ लेकिन उनकी बातें बाकी मंच पर जारी ‘धार्मिक महाभारत’ के सामने बेअसर साबित होती हैं. आयोजक या बाकी मौजूद लोग भी उस समय कुछ खास नहीं कर पाते और माहौल थोड़ी देर के लिए पूरी तरह अशांत हो जाता है.

देखें वीडियो…

https://x.com/Nher_who/status/1927412991466615093?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1927412991466615093%7Ctwgr%5Edc72982b64d4fa9c8267711eb19caa4bf24bbba7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.test.in%2F

स्पष्ट जानकारी नहीं आई सामने

यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद की असली वजह क्या थी, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे ‘कलियुग का प्रभाव’ बता रहे हैं, तो कुछ इस बात पर दुख जता रहे हैं कि कथा जैसे पवित्र मंच पर ऐसी घटना होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ें :  महालक्ष्मी के 59 टुकड़े कर फ्रीज में रखने वाले आरोपी ने कर ली खुदकुशी, पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट किया बरामद

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भागवत होते होते महाभारत हो गई. एक और यूजर ने लिखा…अरे महाराज की तो सुन लो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ढोंगी है सभी लोग.

यह भी पढ़ें: ‘ऑपेरशन सिंदूर’ का नन्हा सिपाही! 10 साल के श्रवण सिंह को भारतीय सेना ने किया सम्मानित, पूरी कहानी जानकर आपका भी सीना हो जाएगा चौड़ा

यह भी पढ़ें: पहाड़ी कोरवा आत्महत्या कांड: फरार आरोपी विनोद अग्रवाल की जमानत याचिका हाईकोर्ट से खारिज, गिरफ्तारी की मांग तेज

यह भी पढ़ें: अगर ये 5 बातें पता होती…तो सामूहिक आत्महत्या से बच जाता पंचकूला का पूरा परिवार,1 करोड़ का लोन भी हो जाता माफ

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -