“एक खत जवान के नाम” अभियान में जुटी विश्व हिंदू परिषद कोरबा — मातृशक्ति का राष्ट्रप्रेमी पहल

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व हिंदू परिषद कोरबा की मातृशक्ति इकाई द्वारा “एक खत जवान के नाम” नामक राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता, प्रेम और सम्मान प्रकट करना है।

IMG 20250730 WA0071IMG 20250730 WA0070

इस अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से संपर्क किया जा रहा है, जिससे युवा पीढ़ी राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर अपने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए एक प्रेरणादायक पत्र एवं रक्षा सूत्र भेज सकें।

IMG 20250730 WA0073IMG 20250730 WA0069

कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती कविता सोनी जी एवं सह-संयोजिका श्रीमती पिंकी कौर जी ने बताया कि यह पहल विशेष रूप से रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। बहनों द्वारा भेजे गए पत्र एवं राखियाँ देश की सीमाओं पर तैनात उन वीर सपूतों तक पहुंचाई जाएंगी, जो अपने परिवार से दूर रहकर भारत माता की सेवा में निरंतर रत हैं।

मुख्य उद्देश्य:

● छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना।

● जवानों को यह अहसास कराना कि देश की जनता उनके बलिदान को नमन करती है।

● रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर “एक राखी, एक पत्र” के माध्यम से आत्मीयता और सम्मान प्रकट करना।

कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं और शहर के अनेक शिक्षण संस्थानों ने इस पहल में भागीदारी की सहमति दी है। विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति द्वारा यह अभिनव प्रयास कोरबा जिले में राष्ट्रप्रेम और सामाजिक एकता का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

अंत में संयोजिकाओं ने अपील की:

“हर छात्र, हर बहन, हर देशवासी इस अभियान का हिस्सा बने और अपने शब्दों एवं प्रेम से सैनिकों को मनोबल दें। यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन रक्षकों को जो हमारे लिए दिन-रात सीमाओं पर डटे हुए हैं।”

यह भी पढ़ें :  बिजली चोरी करने पर 1,54,000/- रूपये अर्थदण्ड तथा व्यतिक्रम में 02 माह की मिली जेल

संपर्क हेतु:

कविता सोनी (कार्यक्रम संयोजिका)
पिंकी कौर (सह-संयोजिका)
विजय राठौर
कोरबा विभाग मंत्री
विश्व हिंदू परिषद, कोरबा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -