छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की तकनीकी समिति के सदस्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर विनय बैसवाड़े का चयन टेक्रिकल ऑफिशियल के रूप में 11 से 15 अक्टूबर तक भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित 28वीं एशियन टेबल टेनिस टीम प्रतियोगिता 2025 हेतु किया गया है।
यह प्रतियोगिता 11 से 15 अक्टूबर 2025 तक भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित होगी, जिसमें एशिया के 22 देश भाग लेंगे और पुरुष एवं महिला दोनों टीम की स्पर्धाएं होंगी। यह प्रतियोगिता 2026 वर्ल्ड टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप के लिए क्वालीफायर का भी हिस्सा है। इसके पूर्व भी विनय बैसवाड़े कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष विनय बैसवाड़े, अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवं खिलाड़ी हैं तथा भारतीय जीवन बीमा निगम, मण्डल कार्यालय, रायपुर में कार्यरत हैं।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, कोषाध्यक्ष सौरभ शुक्ला एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी एवं शुभकामनाए दी। उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव प्रेमराज जाचक ने दी।
यह भी पढ़ें: किराए का मकान देखने के नाम पर घर में घुसे दो युवक, फिर अचानक कर दिया हमला
यह भी पढ़ें: घरेलू LPG सिलेंडर ब्लास्ट से ढह गया घर, 5 लोगों की मौत, कई मलबे में दबे; रेस्क्यू जारी