
छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: जिले के सरगांव में आने
वाले स्टील पावर प्लांट का भारी विरोध लगातार बढता जा रहा है। जिसको लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी अपनी आपत्ती दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौपा है। पुरा मामला सरगांव के बड़ियाडीह गांव का का है। जहां 700 करोड़ लागत से प्लांट निर्माण प्रस्तावित है जिसके लिए पर्यावरण विभाग द्वारा जनसुनवाई लगाया गया था जिसमें 8 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण का भारी विरोध देखा गया है ।
जनसुनवाई में 88 लोगो ने हिस्सा लिया । जिसमें पक्ष में 3 और विपक्ष में 85 मत पड़े । वही लिखित में 27 मत विपक्ष और 1 मत पक्ष में पडा । लोगो के अनुसार क्षेत्र और नदी प्रदूषण प्रदूषित होने की बात के साथ ही मदकू द्वीप में जैव विविधता प्रभावित की बात कर रहे है। इस पुरे मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में बढी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौपा ।
दिये गये ज्ञापन के अनुसार पर्यावरणीय दूषण उद्योग से उत्पन्न होने वाले रसायन, धुआँ एवं अपशिष्ट से वायु, जल एवं भूमि दूषित होने की आशंका है। जल स्रोतों पर दुष्प्रभाव गांव के कुएं, तालाब एवं अन्य जल स्रोतों पर बुरा असर पड़ेगा ।
स्वास्थ्य संबंधी खतरे प्रदूषण के कारण सांस, त्वचा आदि रोगों का खतरा बढ़ जाएगा .कृषि और पशुपालन पर असर मिट्टी की उर्वरता घटने और पानी दूषित होने से फसलें और पशुधन भावित होंगे। रोजगार में स्थानीयों की उपेक्षा संभावना है कि उद्योग से बाहरी लोगों को रोजगार मिलेगा जबकि स्थानीय बेरोजगार रहेंगे।
सामाजिक-सांस्कृतिक संतुलन बिगड़ने की आशंका बाहरी लोगों की आवाजाही से गांव के सामाजिक ढांचे पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। क्या कृषि भूमि का औद्यौगिक उपयोग हेतु मद परिर्वतन किया गया है, या नही । अगर नही हुआ तो एन ओ सी देने में हमे आपत्ती है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी उमेश सोनी,श्याम कश्यप,अभिषेक यादव,नेहरू साहू,अहमद अली,मुकेश साहू,इस्माइल मेमन,पुष्पा घृतलहरे,शिव घृतलहरे,ज्योतिष घृतलहरे, घसिया लहरें आदि सहित हजारों की संख्या में आस पास के ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
इस पुरे मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि उद्योग के लिए शिवनाथ नदी से पानी लिये जाने की बात सामने आ रही है। जिसके चलते आने वाले समय में क्षेत्र में जल संकट की समस्या से जुझना पडेगा, साथ ही जिले के पर्यटन क्षेत्र मदकू और धार्मिक क्षेत्र ताला भी प्रभावित हो सकता है। जिसको लेकर जिलाध्यक्ष ने कडा विरोध किया ।
*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*

Editor in Chief