Featuredदेश

UP: संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों के शव ले जा रहे एम्बुलेंस का एक्सीडेंट

Spread the love

उत्तरप्रदेश
रामपुर/स्वराज टुडे: यूपी पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक अज्ञात वाहन ने एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ के तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव पंजाब ले जा रही थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार रात रामपुर बाईपास पर हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद शवों को दूसरे वाहन में ले जाया गया।

रामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मंगलवार देर रात तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव को पीलीभीत से पंजाब ले जा रही एम्बुलेंस को रामपुर बाईपास पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को क्षतिग्रस्त वाहन से दूसरी एम्बुलेंस में ले जाया गया।

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक संयुक्त अभियान में सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में एक मुठभेड़ के दौरान गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया।

यह भी पढ़ें: कोटा में पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत: माला पहनाते ही थम गईं सांसे

यह भी पढ़ें: ट्रक चालक से कैसे खूंखार आतंकी बना रणजीत सिंह नीटा ? CM योगी को धमकाने वाले खालिस्तान समर्थक आतंकी की जानें पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: राज कपूर के गैराज में परिवार के साथ रहने वाला ये सुपरस्टार, आज है करोड़ों का मालिक

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button