अंकल आपकी बेटी ने मेरे साथ चीट किया, ऑफिस का बोल कर मेरे साथ रहती थी, फिजिकल हुई

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
इंदौर/स्वराज टुडे: इंदौर से बॉयफ्रेंड के सुसाइड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के हीरानगर इलाके की एक होटल में युवक फांसी पर लटका मिला। बताते हैं रात में वीडियो कॉल कर युवक ने प्रेमिका को सुसाइड करने की धमकी दी थी।

प्रेमिका ने फोन काटकर युवक के दोस्त को जानकारी दी। जब दोस्त होटल पहुंचा और स्टाफ से दरवाजा खुलवाया तब तक युवक फंदे पर लटक चुका था। युवक ने सुसाइड नोट में अपने परिजनों से माफी मांगी है, वहीं प्रेमिका के पिता को अगाह करते हुए लिखा… अंकल आपकी लड़की बिगड़ गई है, संभाल लो…। आगे पूरे सुसाइड नोट दिया है।

हीरानगर पुलिस के मुताबिक केस मधुरे श्री होटल का है। यहां आर्यन (21) पुत्र गौतम चौहान निवासी साहू नगर ने फांसी लगाकर शनिवार, 27 सितंबर देर रात सुसाइड कर लिया। परिवार के लोगों ने बताया कि आर्यन 2 दिन से घर नहीं आया था। उसने माता-पिता से कहा था कि वह दोस्त के घर रुकेगा। रात में आर्यन के एक दोस्त ने फोन कर परिवार को घटना की सूचना दी।

आर्यन का विजयनगर में रहने वाली एक युवती से कई साल से अफेयर चल रहा था। आर्यन को शंका थी कि वह किसी ओर से भी बात करती है। आर्यन उससे शादी करने के लिए कह रहा था, लेकिन वह टाल देती थी। करीब एक साल से वह आर्यन को शादी करने से इनकार कर रही थी। आर्यन के मोबाइल में दोनों की कुछ चैटिंग मिली है। जिसमें वह युवती से शादी की बात पर ही झगड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 25 नवंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

सुसाइड से पहले आर्यन ने खुद के वॉट्सऐप नंबर पर कई मैसेज किए हैं। जिसमें परिवार से माफी और युवती के पिता को खुद के गलत न होने की बात लिखी है। मैसेज में युवक ने लिखा-

“माफ करना, मैं एक अच्छा लड़का नहीं बन पाया और न ही अच्छा भाई। एक लड़की की वजह से इतना परेशान हो गया हूं कि मुझे यह कदम उठाना पड़ा। उसने मेरा बहुत मिस यूज किया, मुझे परेशान किया और टॉर्चर किया। अब मैं और सहन नहीं कर सकता। सब मुझे माफ कर देना। गुड बाय एवरीवन और धन्यवाद सबको इतने समय तक साथ देने के लिए।”

“अंकल, मैं आर्यन बोल रहा हूं। आपकी लड़की ने मेरे साथ बहुत बुरा किया। आपको भी सिर्फ मैं ही गलत दिख रहा हूं। उसने मुझे चीट किया। टुन्‍नु (संस्कार के साथ) मेरा यूज किया। आपसे ऑफिस का झूठ बोलकर मेरे साथ रहती थी। लिविंग में 1 महीने तक शादी के वादे किए और मेरे साथ फिजिकली हुई। उसके बाद घूमने के लिए दिल्ली बुलाया, हर जगह मेरे साथ घूमी और अंत में जब मुझे चीटिंग का पता चला तो मुझे ही गलत बना दिया। वह 1 नहीं, 2-3 लड़कों से बात कर रही थी। मैं आपको इसलिए बता रहा हूं कि जिस तरह मेरी लाइफ खराब हुई है, वैसा किसी और के साथ ना हो। आप अपनी लड़की को संभाल लीजिए, नहीं तो वह बदनामी करवा देगी। पता नहीं जब तक आप ये मैसेज पढ़ेंगे तब तक मैं रहूं या ना रहूं इस दुनिया में।”

आर्यन अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसके परिवार में एक छोटी बहन भी है। उसके पिता एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह युवती कई बार उनके घर आ चुकी थी, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें :  बालको लेडीज़ क्लब ने वार्षिक उत्सव मेला का किया भव्य आयोजन

हीरानगर के टीआई सुशील पटेल ने कहा- यह मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने जांच के लिए एएसआई गुरुप्रसाद को भेजा है। माता-पिता के बयान के बाद ही स्थिति साफ होगी। रात में होटल वाले ने पुलिस को सूचना दी थी। अभी मैसेज होने की जानकारी मीडिया के जरिए सामने आई है। मामले की जांच चल रही है।

प्रेम प्रसंग में रहने वाले लड़कों को सलाह दी जाती है कि युवती के चरित्र को देखकर ही अपने प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाएं । मन में जरा भी संदेह होने पर बगैर कोई  विवाद या लड़ाई झगड़े के उसकी जिंदगी से सुरक्षित निकल जाएं । अन्यथा आपके विरुद्ध छेड़छाड़ या रेप के आरोप लगाकर आपको जेल भिजवा सकती है। आपकी जिंदगी अनमोल है जो आपके माता पिता की देन है । किसी लड़की के लिए अपनी जिंदगी खत्म कर अपने माता पिता को जीवन भर का दुःख दर्द ना दें ।याद रहे चरित्रहीन युवतियां किसी भी हद तक जा सकती हैं । उन्हें ना तो अपनी मान-प्रतिष्ठा इज्जत की परवाह होती है और ना अपने परिवार की ।

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र का संगीन आरोप, आदिवासी समाज ने की आपराधिक केस दर्ज करने की मांग

यह भी पढ़ें: रामलीला में लक्ष्‍मण बनने वाले बाल कलाकर वीर और उसके भाई की मौत, सैफ अली खान के बचपन का भी मिला था रोल

यह भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक पर निकलीं नायब तहसीलदार की पत्नी हुई ठगी की शिकार, ‘देवी माँ के साक्षात दर्शन’ कराने के नाम पर बाइक सवार दो युवक ले भागे लाखों के जेवर

यह भी पढ़ें: दिल्ली का डर्टी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती आगरा से गिरफ्तार, 17 लड़कियों ने लगाया है छेड़छाड़ का आरोप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -