मध्यप्रदेश
ग्वालियर/स्वराज टुडे: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन गेम खेलने से कर्ज में आने के बाद दो छात्र चोर बन गए। छात्रों ने अपनी ही कोचिंग क्लास की छात्रा के घर में घुसकर नगदी और सोने चांदी के जेबरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
छात्रा ने दोनों को चोरी कर भागते हुए देख लिया था, जिससे उनकी पहचान हो गई। वहीं पुलिस ने छात्रा के परिवार के शिकायत पर दोंनो आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया। साथ ही, उन्हें गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया पैसा और सोने चांदी के जेबरात बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र डीडी नगर निवासी सपना जादौन ने पुलिस शिकायत कर बताया था कि 10 नम्बर की रात वह अपनी ननद शिवानी भदौरिया के दूसरे कमरे में सो रही थी। तभी रात में अचानक दूसरे कमरे से खटपट की आवाज आने लगी तो सपना ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे शिवानी भी जग गई और दोंनो भागते हुए दूसरे कमरे की तरफ गए। वहां दो युवक चोरी कर चोरी का सामान लेकर भागते हुए दिखाई दिए।
भागते समय शिवानी ने एक युवक को पहचान लिया क्योंकि वह उसकी कोचिंग का ही छात्र पीयूष शर्मा था। अंदर कमरे जाकर देखा उसने देखा तो बक्से का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने की चेन, चूड़ी, ब्रजबाला, अंगूठी और 1 लाख 60 हज़ार नगद गायब थे। कुल मिलाकर 5 लाख 60 हजार रुपए के माल की चोरी हुई थी जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की थी।
इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी टाइगर चौक कैंसर पहाड़िया पर देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पीयूष शर्मा उर्फ विक्की पंडित और उसके साथी सचिन कांत जाटव को गिरफ्तार कर लिया। दोंनो ही भिंड के निवासी है।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी करना कबूल कर लिया और बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलते हैं जिसकी वजह से उन पर कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने उनकी ही कोचिंग में पढ़ने वाली परिचित शिवानी के घर चोरी की थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया माल बरामद कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: स्कॉर्पियो से एंट्री, गाड़ी पर ‘सांसद’ की नेम प्लेट, बातों में रुतबा… ऐसे खुली फर्जी विधायक की पोल
यह भी पढ़ें: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूल गया शख्स, इलाके में मची सनसनी
यह भी पढ़ें: भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के 10 लोग जिंदा जले, 5 की दर्दनाक मौत, 4 की हालत बेहद नाजुक

Editor in Chief






