दून एक्सप्रेस में जबरन कब्जा किए सीट खाली कराने गए टीटीई को महिलाओं ने जमकर पीटा, मुंह पर फेंकी चाय

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: दून एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री की सीट से कब्जा खाली कराना टीटीई को महंगा पड़ गया. आरोप है कि अनाधिकृत रूप से ट्रेन में सवार महिलाओं ने टीटीई की ही पिटाई कर दी. उन पर महिलाओं ने चाय भी फेंक दी. टीटीई ने लखनऊ जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है.

हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 13009 दून एक्सप्रेस गुरुवार रात करीब नौ बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. लखनऊ पहुंचने से पहले टीटीई दिवाकर मिश्र ट्रेन के स्लीपर कोच एस थ्री में टिकट चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान कोच में काशी से हरिद्वार जा रहे यात्री ने सीट पर अनाधिकृत रूप से सवार यात्रियों की शिकायत सोशल मीडिया एक्स पर दर्ज कराई.

साथ ही टीटीई से सीट खाली कराने का आग्रह भी किया. टीटीई दिवाकर मिश्र ने बताया कि वह सीट नंबर चार को खाली कराने के लिए पहुंचे, तो उस पर बैठीं महिलाएं भड़क उठीं. महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए उनकी शर्ट फाड़ दी. महिलाओं ने मारपीट करते हुए मुंह पर चाय भी फेंक दी. दिवाकर मिश्र का कहना है कि महिला यात्रियों ने उनके सोने की चेन तोड़ दी. जीआरपी चारबाग में इस पूरे मामले की कंप्लेन दर्ज कराई है.

रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि महिलाएं जनरल का टिकट लेकर अनाधिकृत रूप से स्लीपर कोच में यात्रा कर रही थीं. टीटीई के साथ हुई हुई अभद्रता के बाद महिलाओं को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया था, लेकिन महिलाएं फिर से कोच में सवार हो गईं. इसके बाद ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर महिलाओं को ट्रेन से नीचे उतारा गया और उनके खिलाफ जीआरपी में तहरीर दी गई.

यह भी पढ़ें :  दिवाली की झालर लगाते हुए चौथी मंजिल से नीचे कार पर जा गिरे शिक्षक, गले में कांच धसने से मौत

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि टीटीई दिवाकर मिश्र के साथ दून एक्सप्रेस में महिला यात्रियों ने मारपीट की है. महिलाएं अनाधिकृत रूप से ट्रेन में सवार थीं. चारबाग जीआरपी में उनके खिलाफ तहरीर दी गई है. एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, जिससे भविष्य में कोई भी यात्री इस तरह की हरकत न करे.

यह भी पढ़ें: पांच वर्षीय बच्ची से रेप, हत्या और फिर फिरौती के मामले में दो युवकों को फांसी की सजा, बच्ची का शव देखकर कांप गई थी रूह

यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी मंदिर से डॉलर की गड्डियां चुरा-चुराकर बना लिया 100 करोड़ की प्रॉपर्टी, अंडरवियर में छिपाकर ले जाते समय आखिर चढ़ गया हत्थे….

यह भी पढ़ें: नम आंखों से दी गई बनवारी भैय्या को अंतिम विदाई, श्रद्धांजलि के सागर में उमड़ा कोरबा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -