कोरबा

धम्म देशना एवं ध्यान साधना के साथ पुत्री को श्रद्धांजलि, अपनी 50 वीं सालगिरह पर श्यामकुंवर दंपति द्वारा देहदान की भी घोषणा

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आरपी नगर फेस 1 निहारिका में निवासरत भीमराव श्यामकुंवर व उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पा श्यामकुंवर ने 24 अक्टूबर 2024 को दिवंगत हुई पुत्री मनीषा श्यामकुंवर को श्रद्धांजलि देने एवं अपने विवाह की 50 वीं वर्षगांठ पर देहदान करने की घोषणा को लेकर कोसाबाड़ी फेस 1 दशहरा मैदान में धम्म देशना एवं ध्यान साधना कार्यक्रम का आयोजन किया ।

तीन दिवसीय आयोजन

29 मार्च 2025 को धम्म देशना एवं ध्यान साधना का आयोजन किया गया जिसमें नागपुर से धम्मचारी अमृत सिद्धि व धम्मचारी विवेक धम्म तथा रायपुर से धम्मचारी अमृत रत्न व धम्मचारी अक्षय वज्र विशेष रूप से आमंत्रित थे । उन्होंने धम्म देशना के तहत तथागत भगवान बुद्ध की अलग-अलग शिक्षाओं से लोगों को अवगत कराया । मनुष्य जीवन अच्छे से कैसे जीना चाहिए, बुद्ध धम्म में पूजा का क्या महत्व है इसका प्रशिक्षण दिया गया ।

सदाचार से मानव जीवन एवं बुद्ध व बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन आदर्शों का उदाहरण देकर लोगों में धम्म आचरण के प्रति उत्साह निर्माण करने का प्रयास किया गया ।

30 मार्च 2025 को श्यामकुंवर दंपति ने अपनी दिवंगत पुत्री मनीषा श्यामकुंवर को पारंपरिक ढंग से श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान परिवर्तन सिद्धांत पर प्रबोधन किया गया। दोनों दिन सुबह की शुरुआत मेडिटेशन से कराई गई एवं आना पान सती और मैत्री भावना की जानकारी दी गयी।

Compress 20250330 172459 9474

31 मार्च 2025 को भीमराव श्यामकुंवर व उनकी पत्नी श्रीमती पुष्पा श्यामकुंवर ने अपने विवाह की 50 वीं वर्षगांठ पर दोनों ने अपना देहदान करने का निर्णय लिया है । भीमराव श्यामकुंवर ने बताया कि मृत्यु उपरांत मानव देह का दाह संस्कार कर दिया जाता है । मिट्टी का शरीर मिट्टी में मिल जाता है इसलिए उन्होंने पत्नी पुष्पा श्यामकुंवर के साथ मिलकर देहदान करने का निर्णय लिया है ताकि उनके अंग किसी जरूरतमंद मरीज के काम आ सके । उनकी इच्छा है कि मृत्योपरांत मेडिकल कॉलेज के छात्र उनके देह का विच्छेदन कर अपनी पढ़ाई कर सकें । उनका देह समाज के काम आ सकें तो ये उनके लिए गर्व की बात होगी । उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी । देहदान के जरिये वे समाज को यही संदेश देना चाहते हैं ।

यह भी पढ़ें :  जो बुजुर्गों का सम्मान करता है, ईश्वर की कृपा उस पर रहती है : मंत्री लखनलाल; नवदृष्टि प्रशांति वृद्धाश्रम में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का आयोजन

इस आयोजन में श्यामकुंवर दंपति के शुभचिंतक और समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं ।

IMG 20250330 172437

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button