पुलिसकर्मियों के तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, पुलिस महकमें में शोक की लहर

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में आज दोपहर तीन बच्चों की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चे है। इस घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिया गया है। उधर इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस लाइन में मातम का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस परिवार के बच्चे आज स्कूल की छुट्टी होने के कारण रिसदी स्थित तालाब में नहाने गये थे। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान तीन बच्चे एकाएक तालाब की गहराई में चले गये और डूबने लगे। देखते ही देखते तीनों बच्चे तालाब में डूब गये। मरने वाले बच्चोें में 9 वर्षीय युवराज ठाकुर, 12 वर्षीय प्रिंस जगत और 13 वर्षीय आकाश लकड़ा शामिल है।

उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गोताखोरो की मदद से तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे। बच्चों के शव मिलने के बाद पीड़ित पुलिस कर्मियों के साथ ही पूरे पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गयी। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें: पति की मौत पर पत्नी ऐसे रोई मानों लूट गया संसार, सच्चाई सामने आई तो फ़टी रह गयी सबकी आंखें

यह भी पढ़ें :  बिजली बिल का बकाया पहुंचा 433 करोड़ के पार, बकायादारों से वसूली के लिए एक्शन मोड में विद्युत वितरण विभाग

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड की मौत से सदमे में था छात्र, हॉस्टल के कमरे में मिला शव; बिट्स गोवा कैंपस में 10 महीनों में पांचवीं घटना से सनसनी

यह भी पढ़ें: पंजाब,हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ का कहर, अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जम्मू-कश्मीर वालों को मिलेगी राहत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -