छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग के द्वारा 29, 30 एवं 31 जनवरी 2026 को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में “राज्य स्तरीय रोजगार मेला” का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय रोजगार मेला हेतु कोरबा जिले के आवेदकों का साक्षात्कार 31 जनवरी शनिवार को निर्धारित है। जिसमें निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर तकनीकी लगभग 15000 पदों में चयन हेतु साक्षात्कार लिया जायेगा।
उक्त रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु वेबसाईट www.erojgar.cg.gov.in मेंं रोजगार पंजीयन एवं राज्य स्तरीय रोजगार मेला हेतु पंजीयन दोनों आवश्यक है। साथ ही इच्छुक रिक्त पदों को चयन करें। जिन आवेदकों ने रोजगार पंजीयन एवं राज्य स्तरीय रोजगार मेला में पंजीयन नहीं किया है वे वेबसाईट www.erojgar.cg.gov.in में अपना पंजीयन करवा सकते हैं। कोरबा जिले के आवेदक 31 जनवरी शनिवार को अपना समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साईज फोटो रोजगार पंजीयन, अनुभव प्रमाण पत्र इत्यादि दस्तावेजों के साथ निर्धारित स्थल में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरबा के दूरभाष नंबर 07759-222069 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अंतिम तिथि 1 फरवरी
यह भी पढ़ें: अब घर बैठे होगी कमाई, हाउस वाइफ हैं तो सिर्फ 10,000 रु में शुरू करें ये बिजनेस, हर घंटे मिलेंगे पैसे







