मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल हमीदिया अस्पताल परिसर में मॉर्चुरी के पास स्थित पानी की पुरानी पानी की टंकी से दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिलने से हड़कंप मच गया। टंकी को अस्पताल प्रबंधन डस्टबिन की तरह इस्तेमाल कर रहा था। कचरे में आग लगने के बाद यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल दोनों शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की । अस्पताल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, डीएनए टेस्ट और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कचरे में आग लगने पर अस्पताल प्रबंधन ने फायर ब्रिगेड को बुलाया था। आग बुझाने के बाद जब टंकी की जांच की गई तो उसमें दो नवजात बच्चों के अधजले शव मिले।
शव करीब 90 फीसदी तक जल चुका
शवों पर प्लास्टिक और पन्नी चिपकी हुई थी। एक नवजात का शव करीब 90 फीसदी तक जल चुका था, जबकि दूसरा आंशिक रूप से जला हुआ था। दोनों शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला अवैध गर्भपात का लगता है । दोनों नवजात मृत पैदा हुए या जन्म के बाद उनकी मौत हुई या फिर बाद में मार दिए गए इसका खुला पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा ।
बहरहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों की छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि नवजात को यहां छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान की जा सके। वहीं पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोषी माता पिता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन समेत 3 लोगों की हत्या से दहल उठा कोरबा, हिरासत में लिए गए संदिग्ध
यह भी पढ़ें: दिल्ली जा रहे पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार, शाहजहांपुर में ट्रेन से उतारा गया, ले जाए गए देवरिया
यह भी पढ़ें: डांस करने में मग्न था दूल्हा, गुस्साए दुल्हन के पिता ने मेहमान बने दूसरे युवक से करा दी बेटी की शादी

Editor in Chief






