चमत्कार: मूसलाधार बारिश के चलते गणेश पंडाल पर गिरा विशालकाय पेड़, गणेश की प्रतिमा और पंडाल में सो रहे बच्चे पूरी तरह सुरक्षित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिलान्तर्गत वार्ड क्रमांक-21 सीएसईबी कॉलोनी में गणेशोत्सव के अवसर पर बनाए गए पंडाल पर तेज बारिश के दौरान अचानक एक विशालकाय वृक्ष गिर पड़ा। तेज बारिश और हवाओं के बीच हुई इस घटना से पूरा क्षेत्र दहल उठा। पंडाल के भीतर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान थी और पाँच बच्चे वहीं सो रहे थे। गनीमत रही कि न तो बच्चों को चोट आई और न ही प्रतिमा को क्षति पहुँची। इस अप्रत्याशित घटना को लोग किसी ईश्वरीय चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे एक तेज धमाका हुआ। लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि गणेश पंडाल के ऊपर लगभग 55 वर्ष पुराना विशालकाय वृक्ष गिरा हुआ है। पंडाल की बांस-बल्लियों से बनी संरचना दब गई थी, लेकिन अंदर सो रहे बच्चे और प्रतिमा सुरक्षित थे। मौके पर मौजूद कॉलोनीवासियों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकाला।

कॉलोनीवासियों का आरोप लगाते हुए कहना है कि क्षेत्र में कई पुराने वृक्ष खड़े हैं, जिनकी जड़ें पूरी तरह खोखली हो चुकी हैं। बारिश और आंधी में इनके गिरने की घटनाएँ आम हो गई हैं। लोगों ने सीएसईबी प्रबंधन को कई बार आवेदन देकर वृक्षों की छंटाई और देखरेख की माँग की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों का कहना है कि यह घटना तो ईश्वर की कृपा से टल गई, लेकिन यदि भविष्य में ऐसा ही कोई पेड़ घरों, स्कूल या सड़कों पर गिरा, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

पंडाल में सो रहे बच्चों के परिवारजन भी घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि जब पेड़ गिरा तो वे समझ नहीं पा रहे थे कि भीतर बैठे बच्चे कैसे होंगे, लेकिन जैसे ही उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया, सबकी आँखों में खुशी के आँसू छलक आए ।

यह भी पढ़ें :  अक्टूबर में एम.जे.एम. हॉस्पिटल कोरबा बनेगा सुपरस्पेशलिटी इलाज का केंद्र, रायपुर के नामचीन चिकित्सा विशेषज्ञ देंगे सेवाएं

स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और सीएसईबी प्रबंधन से अपील की है कि क्षेत्र के पुराने वृक्षों की जाँच कर छंटाई और आवश्यक प्रबंधन किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो किसी भी दिन अप्रत्याशित दुर्घटना सामने आ सकती है।

यह भी पढ़ें: पति घर लाता तलाकशुदा महिलाएं, कमरे में करता रेप और पत्नी बनाती MMS, फिर शुरू होता ठगी का अनोखा खेल

यह भी पढ़ें: बाल कल्याण समिति ने नाबालिग रेप पीड़िता को भेज दिया आरोपी के ही घर, दोबारा हुई रेप की शिकार,10 अफसरों पर गिरी गाज

यह भी पढ़ें: गणेश पंडाल से बुलाकर जिगरी दोस्त ने किया सिर धड़ से अलग, बहन से प्रेम करने की खौफनाक सजा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -