विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के सभागार में शंभू शक्ति सेना कोरबा जिले के पांचो ब्लॉकों की इकाई की बैठक संपन्न

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के सभागार में आज दिनांक 27/7/2025 को शंभू शक्ति सेना कोरबा जिला पांचो ब्लॉकों की इकाई की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से कोरबा जिला के पांचो ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों सहित नई कमेटी बनाने की अनुशंसा की गई। साथ में शक्तिपीठ में होने वाले आगामी विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस में शंभू सैनिकों का वालंटियर के रूप में कार्यों का विभाजन एवं दायित्व सौंपा गया ।

IMG 20250727 WA0069

इस पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पारंपरिक खेलकूद रंगोली प्रतियोगिता ट्राइबल फैशन शो ट्राइबल आर्ट मेडिकल कैंप सहित कबड्डी प्रतियोगिता तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जो होना है उसके सफल संचालन हेतु संबंध में जानकारी एवं दायित्व दिया गया दिनांक 11/7/2025 को भव्य समापन समारोह में अतिथियों के आगमन से लेकर पारितोषिक वितरण एवं समस्त समाज प्रमुखों का अभिनंदन भोजन व्यवस्था आए हुए लोगों को चिकित्सा व्यवस्था रहने की व्यवस्था आवागमन की व्यवस्था की भी जवाबदारी अलग-अलग कमेटी बनाकर सौपने की बात कही गई।

IMG 20250727 WA0068

उपरोक्त दिवस अहम बात यह है कि बिलासपुर हाईकोर्ट में वकील पूजा बघेल एवम श्री धनुवार जी के द्वारा शंभू शक्ति सेना सदस्यता प्रदान की गई । सदस्यता आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान के द्वारा दी गई।  उपरोक्त अवसर पर मोहन सिंह प्रधान ने अपने उद्बोधन में शंभू शक्ति सेना के सैनिकों से अपनी रूढ़ि जन्म परंपरा सहित नशा उन्मूलन एवं शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य रोजगार सहित समाज में उनकी अग्रणी भूमिका को कैसे सुनिश्चित किया जाए उस पर अपनी बात रखी। वहीं पर शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज जी ने भी अपने उद्बोधन में शक्तिपीठ के द्वारा चलाए जा रहा है । कार्यक्रमों को और भी बेहतर करने के लिए आने वाले नई पीढ़ी को संदेश दिया।

यह भी पढ़ें :  देवभूमि हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, व्हाट्सएप्प के जरिये होती थी खूबसूरत लड़कियों की डील, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए 8 युवतियां और 4 युवक

IMG 20250727 WA0070

शक्तिपीठ के संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका के द्वारा आगामी कार्यक्रमों में उनकी मजबूत भागीदारी हेतु आवाहन किया गया उपरोक्त अवसर पर शंभू शक्ति सेना के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुश्री सुनीता सिरका सोशल मीडिया प्रभारी श्री लव कुमार मांझी एवं शंभू शक्ति सेवा के जिला अध्यक्ष सरजू कुमार सरोटीया भी उपस्थित रहे।

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -