छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के सभागार में आज दिनांक 27/7/2025 को शंभू शक्ति सेना कोरबा जिला पांचो ब्लॉकों की इकाई की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से कोरबा जिला के पांचो ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों सहित नई कमेटी बनाने की अनुशंसा की गई। साथ में शक्तिपीठ में होने वाले आगामी विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस में शंभू सैनिकों का वालंटियर के रूप में कार्यों का विभाजन एवं दायित्व सौंपा गया ।
इस पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता पारंपरिक खेलकूद रंगोली प्रतियोगिता ट्राइबल फैशन शो ट्राइबल आर्ट मेडिकल कैंप सहित कबड्डी प्रतियोगिता तीरंदाजी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जो होना है उसके सफल संचालन हेतु संबंध में जानकारी एवं दायित्व दिया गया दिनांक 11/7/2025 को भव्य समापन समारोह में अतिथियों के आगमन से लेकर पारितोषिक वितरण एवं समस्त समाज प्रमुखों का अभिनंदन भोजन व्यवस्था आए हुए लोगों को चिकित्सा व्यवस्था रहने की व्यवस्था आवागमन की व्यवस्था की भी जवाबदारी अलग-अलग कमेटी बनाकर सौपने की बात कही गई।
उपरोक्त दिवस अहम बात यह है कि बिलासपुर हाईकोर्ट में वकील पूजा बघेल एवम श्री धनुवार जी के द्वारा शंभू शक्ति सेना सदस्यता प्रदान की गई । सदस्यता आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान के द्वारा दी गई। उपरोक्त अवसर पर मोहन सिंह प्रधान ने अपने उद्बोधन में शंभू शक्ति सेना के सैनिकों से अपनी रूढ़ि जन्म परंपरा सहित नशा उन्मूलन एवं शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य रोजगार सहित समाज में उनकी अग्रणी भूमिका को कैसे सुनिश्चित किया जाए उस पर अपनी बात रखी। वहीं पर शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज जी ने भी अपने उद्बोधन में शक्तिपीठ के द्वारा चलाए जा रहा है । कार्यक्रमों को और भी बेहतर करने के लिए आने वाले नई पीढ़ी को संदेश दिया।
शक्तिपीठ के संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका के द्वारा आगामी कार्यक्रमों में उनकी मजबूत भागीदारी हेतु आवाहन किया गया उपरोक्त अवसर पर शंभू शक्ति सेना के महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुश्री सुनीता सिरका सोशल मीडिया प्रभारी श्री लव कुमार मांझी एवं शंभू शक्ति सेवा के जिला अध्यक्ष सरजू कुमार सरोटीया भी उपस्थित रहे।

Editor in Chief