
छत्तीसगढ़
जशपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की युवती को एक आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर फंसा लिया. उसने प्रेमजाल में फंसाकर वीडियो कॉल पर उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए.
आरोप है कि उसने वो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. जब पीड़ित युवती को इन वीडियो के बारे में पता चला तो उसने थाने में रिपोर्ट कराई और पुलिस ने युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. मामला जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का है.
एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को कुनकुरी क्षेत्र की एक युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि 2023 में मेट्रोमैनियल साइट शादी डॉट कॉम पर शादी के संबंध में अपना बायोडाटा अपलोड किया गया था. इस पर आरोपी रोहित प्रसाद ने मोबाइल से रिक्वेस्ट भेजी. इसके बाद युवती ने रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया.
आरोपी ने निजी अंग दिखाने को कहा
इसके बाद दोनों में बातचीत हुई और एक-दूसरे ने अपना-अपना मोबाइल नंबर दे दिया. फिर दोनों में मोबाइल से बातें होने लगीं. इस दौरान दिसंबर 2023 को आरोपी रोहित ने युवती से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल (Video Call Recording) की. आरोप है कि बातचीत के दौरान पीड़िता को विश्वास में लेकर बहला फुसलाकर कर उसके निजी अंग को दिखाने को कहा. इस दौरान युवती ने वैसा ही किया, जैसा युवक ने कहा था. इस दौरान आरोपी युवक ने उन सारी बातों का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
गलती का अहसास होने पर बातचीत कर दी बंद
पीड़िता को गलती का अहसास होने पर उसने आरोपी रोहित प्रसाद से बातचीत करना बंद कर दी. तब आरोपी रोहित प्रसाद ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किए उसके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. इसके बाद पीड़िता कुनकुरी थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
दिल्ली में मिली आरोपी की लोकेशन
इसके बाद पुलिस ने पीड़िता से आरोपी का नंबर लेकर सर्विलांस पर रखा और उसकी लोकेशन के बारे में पता किया. रोहित की लोकेशन दिल्ली के सागरपुर में मिली. इसके बाद पुलिस दिल्ली पहुंची और हिरासत में लेकर जशपुर लाई. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर लिया और जेल भेज दिया है.
लड़कियों को सावधान रहने की जरूरत
आधुनिकता के इस दौर में युवक युवतियों के बीच दोस्ती या इश्क-मुहोब्बत आम बात हो गयी है. सोशल मीडिया ने इसे और भी आसान बना दिया है. लेकिन युवतियां अपनी नासमझी की वजह से ब्लैकमेलिंग का शिकार होती है. दोस्ती या मुहोब्बत का रिश्ता मर्यादित हो तो चिंता की कोई बात नहीं लेकिन शादी के झांसे में आना और एकांत में लड़कों से मिलना काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. व्हाट्सएप पर अश्लील बातें और वीडियो कॉल पर अश्लील हरकत करने से बचना चाहिए. अगर आप किसी भी रिश्ते को मर्यादा में रखेंगे तो आपके साथ कभी भी कोई अनहोनी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: नग्न हालत में संदूक से निकला महिला का प्रेमी, गुस्साए पति ने बरसाए लाठी-डंडे, उतर गया आशिकी का भूत !

Editor in Chief