Featuredदेश

होली खेलने बड़े भाई के सुसराल गया, गुपचुप साली की भर रहा था मांग, फिर जो हुआ…

बिहार
मुजफ्फरपुर/स्वराज टुडे: बिहार के मुजफ्फरपुर से अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक लड़के को बड़े भाई के ससुराल में होली खेलने आना महंगा पड़ा गया। युवक की उसके बड़े भाई की साली से पकड़कर शादी करा दी गई। मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है।

वैशाली जिले का रहने वाला एक युवक अपने बड़े भाई के ससुराल में होली खेलने आया था। उसने रात को होलिका जलने के दौरान अपने बड़े भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चुपचाप शादी कर ली। रात के अंधेरे में युवक ने चुपके से बड़े भाई की साली की मांग भर दी जिसकी भनक परिवार के सदस्यों को लग गई।

परिजनों ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी और फिर गांव के लोगों की पंचायत बैठी जिसमें फैसला लिया गया कि अगर दोनों ने एक दूसरे को चुन लिया है तो विवाह को सामाजिक मान्यता दी जानी चाहिए। इसके बाद ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने मिलकर युवक की शादी सामाजिक तौर पर स्थानीय विषहर स्थान मंदिर में धूमधाम से करवा दी।

होलिका दहन वाले दिन चुपके से भरी थी मांग

युवक इस दौरान चुपचाप रहकर ग्रामीणों के दबाव में शादी करने के लिए मजबूर हो गया। इस दौरान मंदिर में ग्रामीण और पूरे परिवार के लोग उपस्थित रहे। लोग शादी हो रहे लड़के और लड़की के साथ में सेल्फी तक लेते हुए नजर आए। शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। कुछ लोग शादी का गवाह बनने के लिए पहुंचे तो कुछ ने सेल्फी भी ली।

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: रात में सोने से पहले मुँह में दबाकर रख लें ये एक चीज, ब्लड शुगर हो जाएगा कम

मुंह छिपाता हुआ दिखा युवक

युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं, शादी को लेकर युवक राकेश कभी मुंह छिपाता हुआ दिखा तो कभी लोगों के साथ में सेल्फी लेता हुआ नजर आया। लड़की के परिजनों ने बताया कि युवक दो दिन पहले ही यहां आया था और रात के अंधेरे में छिपकर शादी कर रहा था जिसकी जानकारी उन्हें लग गई इसके बाद परिवार के उन सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर शादी करवा दी। मंदिर में हुई शादी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें: एसएसबी जवान ने दी आत्महत्या की धमकी, सरकार और पुलिस सुन नहीं रही पीड़ा

यह भी पढ़ें: पत्नी ने अपनाया ईसाई धर्म, सामाजिक बैठक में उतार दिया अपना मंगलसूत्र, पति ने SDM से लगाई मदद की गुहार

यह भी पढ़ें: दंगाइयों के डर से चीख रहे थे बच्चे और महिलाएं, सब कुछ जलाकर ख़ाक कर गए टोपी वाले और पुलिस के आने के इंतजार में दुपके रहे हिंदू..!

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button