चरमपंथियों की खौफनाक साजिश का खुलासा ! यूपी पुलिस ने हकीम के घर से 300 असलहे और 20 बोरी कारतूस किया बरामद

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे: राजधानी लखनऊ में देर रात पुलिस की छापेमारी में एक हकीम के घर अवैध हथियारों का जखीरा मिला है। मलिहाबाद के मिर्जागंज में एक हकीम के घर से 300 असलहे, 20 बोरे कारतूस और हथियार बनाने उपकरण बरामद हुए हैं।

कई घंटे चला सर्च ऑपरेशन

घंटों चले सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी को भी मकान के करीब नहीं आने दिया गया। अधिकारियों ने हकीम के घर के आस-पास फोर्स तैनात कर दी। हकीम को हिरासत में ले लिया गया। हकीम असलहा फैक्टरी चला रहा था। पुलिसकर्मी 20 बोरों में कारतूस भर कर ले गए। साथ ही 300 असलहें और असलहा बनाने के उपकरण भी पुलिस साथ ले गई है।

मिर्जागंज निवासी सलाउद्दीन उर्फ लाला (72) के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है। एक बेटी नॉर्वे में और दूसरी इंटीग्रल विवि में पढ़ाई कर रही है। कुछ साल पहले तक सलाउद्दीन डाकघर के पास दवाखाना चलाता था। गुरुवार देर शाम अचानक मिर्जागंज में पुलिस की गश्त बढ़ी और कुछ ही देर में मलिहाबाद के साथ कई थानों की फोर्स ने सलाउद्दीन के घर की घेराबंदी कर छापा मारा।

क्या – क्या जब्त किया गया

पेशे से हकीम सलाउद्दीन के घर  312, 315 बोर के असलहों के साथ डीबीबीएल रायफल और पिस्टल बरामद हुईं, जिनकी संख्या 300 के करीब है। बड़ी संख्या में कारतूस मिले, जिन्हें 20 बोरों में भर कर ले जाया गया। पुलिस ने सलाउद्दीन, उसकी पत्नी, बेटी और एक युवक से पूछताछ के बाद सलाउद्दीन को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि घनी बस्ती में घर के भीतर असलहे बनाकर बड़े स्तर पर प्रदेश भर में सप्लाई की जा रही थी। सलाउद्दीन के घर बड़ी संख्या में बाहरी लोगों का आना-जाना था।

यह भी पढ़ें :  महिला एवं बाल विकास विभाग के अतंर्गत NGO द्वारा संचालित बाल गृह में कार्यरत कर्मचारियों को यथावत सेवा में रखे जाने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद की गई कार्रवाई

एडीसीपी उत्तरी जितेंद्र दुबे ने बताया कि गुरुवार शाम असलहा फैक्टरी की सूचना मिली थी। छापा मारने पर एक घर से बड़ी संख्या में असलहे, कारतूस, असलहे बनाने के उपकरण व कुछ अन्य सामान मिला है। मकान मालिक सलाउद्दीन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इतनी भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिलना इस बात की ओर स्पष्ट संकेत देता है कि चरमपंथी किसी खौफनाक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में थे ।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में RG kar कॉलेज के बाद लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप, एक पूर्व और दो मौजूदा छात्रों ने वारदात को दिया अंजाम

यह भी पढ़ें: पाक-चीन में मची खलबली, भारत की ‘ध्वनि’ मिसाइल ने बढ़ाई टेंशन! साउंड की स्पीड से भी 21 गुना तेज

यह भी पढ़ें: दो बेटियों के बाद हुआ बेटा, बड़ी खुशी से नन्हे मेहमान के साथ अस्पताल से घर लौट रहा था राठौर परिवार, लेकिन एक झटके में मिट गईं सारी खुशियां !

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -