7 माह की बच्ची के गले में फंस गई चॉकलेट, तड़प-तड़पकर हुई मौत, पहले भी घट चुकी है ऐसी घटनाएं

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के बीड जिले से एक झकझोरने वाली घटना सामने आई है. महज सात महीने की मासूम बच्ची की जान एक चॉकलेट की वजह से चली गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बच्ची अपने घर में खेल रही थी और अचानक चॉकलेट का एक टुकड़ा उसके गले में अटक गया.

मृतक बच्ची की पहचान आरोही आनंद खोड़ के रूप में हुई है. यह दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब आरोही अपने घर पर खेल रही थी. खेलते-खेलते उसने गलती से एक चॉकलेट का टुकड़ा निगलने की कोशिश की, लेकिन वह टुकड़ा उसके गले में फंस गया.

परिजनों ने बच्ची की बिगड़ती हालत देखी तो उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद माता-पिता गहरे सदमे में हैं. पूरे परिवार में मातम पसर गया है.

बिलासपुर में गले में चना फंसने से हुई थी मासूम की मौत

छोटे बच्चों के गले में चीज फंसने से पहले भी कई मासूमों की मौत हो चुकी है. इससे पहले, हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 16 महीने के एक मासूम की गले में छोटा सा चना फंसने से मौत हो गई थी. मजदूरी करके गुजारा करने वाले जय कुमार का बेटा घर में चना खा रहा था, उसी दौरान एक दाना उसके गले में अटक गया. छटपटाते बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन तब उसकी मौत हो गई थी.

गले में गुब्बारा फंसने से भी हो चुकी है मौत

फर्रुखाबाद में पांच साल की एक बच्ची की गुब्बारा चबाते हुए फंसने से मौत हो गई थी. भड़ौसा गांव निवासी मोहम्मद नाजिद की बेटी घर के बाहर खेल रही थी. बच्चे गुब्बारा फुलाने लगे. बच्ची ने एक गुब्बारा मुंह में डाल लिया. गुब्बारा उसके गले में फंस गया. परिजन उसे अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें :  धान खरीदी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने कलेक्टर का औचक निरीक्षण, उपार्जन केंद्र में अनियमितता पाए जाने पर तिलकेजा समिति प्रबन्धक निलंबित व चिकनीपाली प्रबंधक को नोटिस जारी, दो अन्य केंद्रों के समिति प्रबंधक दायित्वों से पृथक

नन्हें मुन्ने बच्चों को कुछ खाने की चीज देने से पहले निम्नलिखित सावधानियाँ रखनी चाहिए:

1. उम्र के अनुसार खाना दें: बच्चों की उम्र के अनुसार खाना देना चाहिए, जिससे उन्हें पचाने में आसानी हो।
2. स्वच्छता का ध्यान रखें: खाने की चीजें स्वच्छ और साफ होनी चाहिए। हाथों को अच्छी तरह से धोकर ही खाना देना चाहिए।
3. एलर्जी का ध्यान रखें: यदि बच्चे को किसी चीज से एलर्जी है, तो उस चीज को देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।
4. खाने की चीजें छोटे टुकड़ों में काटें: छोटे बच्चों को खाने की चीजें छोटे टुकड़ों में काटकर देना चाहिए, जिससे उन्हें चोकिंग न हो।
5. जहरीली चीजों से बचाएं : बच्चों को जहरीली चीजें जैसे कि कुछ फल या सब्जियों के छिलके आदि नहीं देने चाहिए।
6. पोषक तत्वों का ध्यान रखें: बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर खाना देना चाहिए, जिससे उनका विकास अच्छी तरह से हो सके।
7. भोजन का समय और मात्रा का ध्यान रखें : बच्चों को नियमित समय पर और उचित मात्रा में खाना देना चाहिए।

8. खेलने की चीजें: बच्चों को खेलने की चीजें देते वक्त भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उससे खेलते वक़्त बच्चों को किसी तरह का कोई नुकसान ना हो। छोटे बच्चे अक्सर हर चीजों को मुँह में डालकर अथवा उसे चबाकर अपनी इस जिज्ञासा को शांत करते हैं कि यह खाने की चीज है अथवा नहीं ।

यह भी पढ़ें: नशे में घूम रहा हेडमास्टर संकुल समन्वयक को देख भागा

यह भी पढ़ें: ‘इसे खत्म कर दे, छोड़ मत सिद्दू…’ जिस बॉयफ्रेंड से पति का कत्ल करवाने जा रही थी बीवी, फंदे से लटका मिला उसी का शव

यह भी पढ़ें :  बालको की ‘आरोग्य’ परियोजना से समुदाय को मिला स्वास्थ्य लाभ

यह भी पढ़ें: प्रयागराज के इंदिरा गांधी कॉलेज में छात्र का मर्डर, आपसी रंजिश में सहपाठियों ने ही चाकुओं से गोदा, स्कूल में मचा हड़कंप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -