नई दिल्ली/स्वराज टुडे: कक्षा छठीं से 12वीं तक के छात्र अब आत्मनिर्भर भारत, स्वेदशी, वोकल फॉर लोकल, समृद्ध भारत थीम पर इनोवेशन (नवोन्मेष) करेंगे। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 कार्यक्रम लॉन्च किया।
प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देशभर के सभी राज्यों के सरकारी और निजी स्कूलों के छठी से 12वीं कक्षा तक का कोई भी छात्र इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। इसका मकसद, वर्ष 2047 तक सभी युवाओं को नवोन्मेष से जोड़ना है।
सभी छात्रों को जोड़ने का प्रयास
दिल्ली में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के माध्यम से देशभर के स्कूली छात्रों में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। विकसित भारत विल्डथॉन, एक नवाचार पुनर्जागरण को जन्म देगा और युवा नवप्रवर्तकों को आत्मनिर्भर भारत के लिए सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा, यह एक अभूतपूर्व राष्ट्रव्यापी इनोवेशन आंदोलन है। सिर्फ पांच करोड़ को टारगेट करने की बजाय सभी छात्रों को जोड़ने पर काम करें।
रचनात्मक सोच को बढ़ाना है लक्ष्य
स्कूल शिक्षा सचिव संजय कुमार ने कहा, प्रतियोगिता का मकसद, राष्ट्रीय विकास के लिए रचनात्मक सोच को बढ़ाना है। यह स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024 की सफलता पर आधारित है, जिसके परिणामस्वरूप स्टूडेंट इनोवेटर प्रोग्राम (एसआईपी) और स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (एसईपी) जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ अटल टिंकरिंग लैब्स के पेटेंट और स्टार्टअप उद्यम शुरू हुए हैं।
पंजीकरण के लिए यहां करें लॉग इन
विकसित भारत विल्डथॉन 2025 में शामिल होने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रों को छह अक्तूबर तक https://vbb.mic.gov.i 11 पर पंजीकरण करना होगा। इसके छह अक्तूबर तक स्कूलों के लिए तैयारी की अवधि होगी, जिसमें शिक्षक पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से छात्र टीमों का मार्गदर्शन करेंगे। छात्रों को पोर्टल पर अपने विचार और प्रोटोटाइप जमा करने होंगे, जिनकी थीम आत्मनिर्भर भारत, स्वेदशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत पर आधारित होगी।
बिल्डॉन का मुख्य कार्यक्रम, लाइव सिंक्रोनाइज्ड इनोवेशन इवेंट, 13 अक्तूबर को होगा। इसके बाद 31 अक्तूबर तक अपनी अंतिम प्रविष्टियां जमा कर सकेंगे। विशेषज्ञों का एक पैनल एक नवंबर से 31 दिसंबर तक प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करेगा।
अटल टिकरिंग लैब के जरिये इनोवेशन से जुड़ रहे बच्चे
प्रधान ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का हर एक स्कूली बच्चा इनोवेशन से जुड़े। इसीलिए, स्कूलों में 10 हजार अटल टिकरिंग लैब स्थापित हैं जबकि केंद्रीय बजट 2025 में अगले पांच वर्षों में 50 हजार नई अटल टिकरिंग लैब बनाने की घोषणा हुई है। यूएई स्थित भारतीय स्कूलों में भी अटल टिकरिंग लैब हैं और वहां बच्चे इनोवेशन से जुड़े रहे हैं।
एक हजार से अधिक विजेता छात्र होंगे सम्मानित
अक्तूबर में शुरू प्रतियोगिता का समापन जनवरी में होगा। इसमें राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला स्तर पर 1000 से अधिक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसमें एक करोड़ रुपये से अधिक पुरस्कार रखे गए हैं। इस दौरान प्रधान ने विकसित भारत बिल्डधॉन 2025 का गीत और लोगो भी लॉन्च किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग, अटल नवाचार मिशन, नीति आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सहयोग से किया जा रहा है।