महिला कोच के साथ अश्लील वीडियो से हिला खेल जगत! इंटरनेशनल खिलाड़ी के साथ गहरी साजिश ?

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
वाराणसी/स्वराज टुडे: वाराणसी के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय वुशू खिलाड़ी और लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित सूरज यादव गंभीर विवाद में फंस गए हैं। मध्य प्रदेश की जबलपुर जिला अदालत ने एक महिला कोच के पति द्वारा लगाए गए ब्लैकमेलिंग और रंगदारी के आरोपों के मामले में समन जारी कर 29 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

जहां एक ओर पीड़ित पति ने सूरज पर अपनी पत्नी (कोच) का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 10 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है, वहीं सूरज यादव ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे ‘AI की साजिश’ करार दिया है।

क्या है पूरा मामला?

शिकायतकर्ता खुद वुशू संघ से जुड़े रहे हैं, उसका आरोप है कि वाराणसी के सिगरा निवासी सूरज यादव ने उनकी पत्नी जूनियर इंडिया टीम की चीफ कोच हैं, उनको अपने जाल में फंसाया है। सूरज ने एक होटल के कमरे में महिला कोच का आपत्तिजनक (न्यूड) वीडियो बनाया और उसे एक पेन ड्राइव के जरिए पति को भेज दिया। पीड़ित पति का दावा है कि एक हेलमेट पहने युवक ने उन्हें रास्ते में रोककर पेन ड्राइव दी और धमकी दी कि यदि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ चल रहा तलाक का केस खत्म नहीं किया और 10 लाख रुपए नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

वीडियो AI जनरेटेड है

स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सूरज यादव तैनात हैं, उसने पूरे मामले पर कहा कि यह बदनाम करने और कोच मैम के साथ उनके पति के चल रहे पारिवारिक विवाद का हिस्सा है। सूरज ने दावा किया जिस वीडियो को आधार बनाया जा रहा है, वह पूरी तरह से ‘AI जनरेटेड’ (Deepfake) है। उन्होंने इसकी जांच करा ली है, रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे। महिला कोच और उनके पति के बीच लंबे समय से तलाक का मामला चल रहा है। पति नहीं चाहते कि उन्हें अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता (Alimony) देना पड़े, इसलिए वे इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  रमेश साहू फिर बने जिला नर्मदा खंड साहू संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिलाध्यक्ष; सामाजिक समरसता के लिए काम करूंगा- रमेश साहू

खेल जगत में हलचल

सूरज ने बताया कि जब यह मामला पहले पुलिस के पास गया था, तब खुद महिला कोच ने थाने जाकर बयान दिया था कि सूरज के साथ उनका अफेयर नहीं है, उनके पति केवल उन्हें प्रताड़ित करने के लिए खिलाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं। सूरज यादव प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं, भारतीय वुशू जगत का बड़ा नाम हैं। 7 सितंबर 2024 को पहली बार भारतीय वुशू संघ में इसकी लिखित शिकायत की गई थी, जिसके बाद से उन्हें और कोच को खेल की मुख्य गतिविधियों से साइडलाइन करने की कोशिश की जा रही है। सूरज ने कहा कि वे कानून पर भरोसा रखते हैं, अदालत के सामने अपनी बेगुनाही के सबूत पेश करेंगे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -