कभी लॉकअप तो कभी थाने की मेन डेस्क पर, महिला दरोगा का सिपाही ने किया रेप

- Advertisement -

उत्तराखंड
देहरादून/स्वराज टुडे: उत्तराखंड के पटेल नगर क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पुलिस दरोगा ने अपने ही विभाग के सिपाही पर जबरदस्ती की और ब्लैकमेलिंग का इल्जाम लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

ये प्रकरण तब सामने आया जब महिला दरोगा ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उसने सिपाही असलम के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए। महिला ने आरोप लगाया कि सिपाही ने उसे कार्यालय में ब्लैकमेल करके रेप किया। दोनों अधिकारी एक ही पुलिस कार्यालय में तैनात थे और इस घटना का खुलासा महिला की तहरीर के बाद हुआ।

एसएसपी साहब ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला दरोगा की तहरीर पर सिपाही असलम के विरुद्ध अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें बीएनएस की धारा 115(2), 126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपित सिपाही के विरुद्ध ठोस साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया में है।

पुलिस महकमे ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफसरों का कहना है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि इस घटना का पूरी तरह से समाधान हो और किसी भी तरह की जुर्म या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: AC में विस्फोट होने से द‍िल्‍ली में एक व्यक्ति की मौत, एयर कंडीशनर को यूज करते वक्‍त कभी न करें ये गलती

यह भी पढ़ें :  युक्ति युक्तकरण शिक्षा और रोजगार विरोधी कदम, 10463 स्कूल हो जाएंगे बंद, 45000 से अधिक शिक्षकों के पद हो जाएंगे समाप्त: दीपक बैज

यह भी पढ़ें: लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने किया हमला, ASI की मौत, अनेक गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें: लालू के बेटे तेज प्रताप की दबंगई, पुलिसकर्मी से कहा नाचो नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे, खुद गाया फगुआ गीत, देखें वीडियो…

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -