विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के सभागार में सामाजिक बैठक सम्पन्न, विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस भव्य रूप से पांच दिवसीय कार्यक्रम मनाने का लिया गया निर्णय

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:; कल दिनांक 13/7/2025 को विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के सभागार में विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस भव्य रूप से पांच दिवसीय कार्यक्रम मनाने का अंतिम निर्णय कोर ग्रुप एवं पदाधिकारी मंडल के निर्णय के आधार पर लिया गया एवं उपरोक्त बैठक में शक्तिपीठ का संरक्षक मोहन सिंह प्रधान श्री रघुवीर सिंह मार्को के उपस्थिति में एवं महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई उपरोक्त बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी लाया गया जिसमें इस वर्ष मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी को आमंत्रित करने का प्रस्ताव सहित अन्य मंत्री गण एवं सांसद गणों को भी साथ में साथ सामाजिक प्रमुखों सहित मूल निवासी समाज के प्रमुखों को भी आमंत्रण देना शामिल है।
उपरोक्त पांच दिवसीय भव्य कार्यक्रम विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस 2025,,,, जो कि दिनांक (7 /8/2025 से लेकर 11/8/2025) तक लगातार कोरबा जिला के पांचो ब्लॉकों में कई प्रतियोगिता के रूप में आयोजित कराए जाएंगे जिसके लिए अलग-अलग सेक्टर ऑफिसर क्रीड़ा अधिकारी निर्णायक मंडल जो की पांचो ब्लॉकों में अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है।

यह पूरा कार्यक्रम विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के नेतृत्व में जो कि पिछले 14 वर्षों से विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस को मनाते आ रही है इस कार्यक्रम के संयोजक श्री बी एस पैंकरा जी वरिष्ठ सदस्य शक्तिपीठ को कमान सौंप गई है।
जिसमें आयोजन समिति में
“””””””””””””””””””'”””””””‘””””””
1) श्री मोहन सिंह प्रधान
2) श्री निर्मल सिंह राज
3) श्री रमेश सिरका
4) श्री सुभाष भगत
5) श्री सेवक लाल मरावी
6) श्री राम खैरवार
7) श्री गेंद लाल सिदार
8) लव कुमार मांझी ( कार्यक्रम कोषाध्यक्ष)
“”””‘””””””””””””‘””””””””
सहयोग राशि एकत्रीकरण समिति
****************
1) श्री रघुवीर सिंह मार्को
2) श्री मोहन सिंह प्रधान
3) श्री गंगा सिंह कंवर
4) श्री निर्मल सिंह राज
5) श्री रमेश सिरका
6) श्री नंदकुमार भगत
7) श्री सेवक लाल मरावी
8) श्री राम खैरवार
9) श्री गेंद लाल सिदार
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
1) श्री रूपेंद्र सिंह पैंकरा
2) श्री राजेश पोर्ते
3) श्री पुरुषोत्तम मरावी
क्रीड़ा अधिकारी
“””””””””””””””””””‘”‘””
1) श्री हीरा सिदार
2) श्री धर्मेंद्र ध्रुव

यह भी पढ़ें :  सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 10 जुलाई को, परम पूज्य गुरुदेव पंडित देवशरण दुबे जी का मिलेगा सानिध्य

मेडिकल कैंप प्रभारी
*****************
1) श्रीमती सुमन मिंत्रा नेताम
2) श्री रमेश सिरका एवं अन्य

भाषण एवं वाद विवाद प्रतियोगिता
**************
समय एवं परिस्थिति के आधार पर विषय विशेषज्ञ के उपलब्धता के आधार पर सभी विकासखंडों में सुनिश्चित कराई जाएगी यह पूरी जवाबदारी श्री आर एस मार्को जी को दी गई है,

साथ ही ब्यापक कार्यक्रम की आवश्यकता अनुसार अभी समितियां में कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ाई जा सकती है एवं प्रभारीद्वयों की उपलब्धता एवं अन उपलब्धता के आधार पर प्रभारी भी परिवर्तनिय रहेगा
इसमें वाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता राज्य स्तर पर कराया जाना प्रस्तावित है उसके बाद सारे कार्यक्रम जिला स्तरीय कराए जाएंगे।
अतः उपरोक्त निर्णायक बैठक में सभी मूल निवासी समाजों के प्रमुखों को भी आमंत्रण देकर उनका सम्मान किया जाएगा उपरोक्त पूरे कार्यक्रम में वे कार्यक्रमों में भव्य पुरस्कारों की घोषणा भी की गई है।
अतः उपरोक्त निर्णायक बैठक में विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ के महासचिव श्री एमपी सिंह तंवर उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज संगठन प्रमुख रमेश सिरका कोषाध्यक्ष श्री गेंद लाल सिदार , श्री सुभाष भगत श्री नंदू भगत श्री श्री राम खरवार प्रवीण
पालिया , लव कुमार मांझी सेवक लाल मरावी सहित कोर ग्रुप के सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें::अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता, लेकिन माता-पिता की परवरिश के आगे भारी पड़ा ‘इश्क’

यह भी पढ़ें::छह दिनों से लापता DU की छात्रा स्नेहा देबनाथ का यमुना नदी में मिला शव, त्रिपुरा की रहने वाली थी मृतका, जाँच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें :  पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारिका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण

यह भी पढ़ें::J&K में आज ‘शहीद दिवस’ पर लॉकडाउन जैसे हालात, कई नेताओं को किया गया नजरबंद, उमर बोले- ये घोर अलोकतांत्रिक कदम

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -