स्व.डॉ बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट 11 अप्रैल से कोरबा में होगा शुरू

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 11 अप्रैल 2025 से होने जा रहा है। यह रोमांचक टूर्नामेंट घंटाघर निहारिका, कोरबा स्थित ओपन थिएटर मैदान में आयोजित किया जाएगा।

16 दिनों तक चलेगा क्रिकेट महाकुंभ

यह प्रतियोगिता कुल 16 दिनों तक चलेगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग लेंगी और प्रत्येक मैच 10 ओवर का होगा। सेमीफाइनल मुकाबले 12 ओवर और फाइनल मुकाबला 15 ओवर का खेला जाएगा।

IMG 20250323 WA0022

भव्य पुरस्कारों की घोषणा

प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों के लिए शानदार नकद पुरस्कार रखे गए हैं—

विजेता टीम: ₹1,50,000 (एक लाख पचास हजार)

उपविजेता टीम: ₹1,01,000 (एक लाख एक हजार)

इसके अलावा, खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए निम्नलिखित व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे—

● मैन ऑफ द मैच
● बेस्ट बैटर
● बेस्ट बॉलर
● बेस्ट फील्डर
● बेस्ट विकेटकीपर

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क करें

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी और टीमें नीचे दिए गए आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं—

  • दिनेश सेन: 7000090391
  • अभय राज गोपाल: 7000834979
  • असलम खान: 8839686029
  • अभिषेक तिवारी: 7000782252
  • विकास शर्मा: 8827340002
  • पिंकी रंजन: 7999178018

यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका है, जहां राज्य भर की प्रतिभाशाली टीमें एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगी। कोरबा के खेल प्रेमियों को इस रोमांचक प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ‘आकर उठा लो’, पत्‍नी और 3 बच्‍चों को गोली मारने के बाद SSP से फोन पर बोला BJP नेता

यह भी पढ़ें :  नया रायपुर में “सांप संरक्षण एवं बचाव” पर दो दिवसीय विशेष कार्यशाला, पुलिसकर्मियों को दी गई व्यवहारिक ट्रेनिंग

यह भी पढ़ें: 90 हजार के इलेक्ट्रिक स्कूटर में खूबियां गिनते-गिनते थक जाएंगे, यहां देख लीजिए 5 यूनिक फीचर्स

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में विराट कोहली ने रचा इतिहास, BCCI ने दिया खास अवॉर्ड

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -