जिस चाकू को दिखाकर गर्भपात का दबाव बना रहा था सद्दाम, नाबालिग प्रेमिका ने उसी चाकू से रेत दिया प्रेमी का गला

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्‍तीसढ़ के बिलासपुर से रायपुर आई एक नाबालिग प्रेमिका ने लॉज के कमरे में सोते हुए प्रेमी का गला काट दिया. प्रेमी उस पर गर्भपात का दबाव बना था. इसी बात से नाराज होकर प्रेमिका ने उसकी हत्‍या कर दी. हत्‍या के बाद वह कमरे को बाहर से बंद कर वापस चली गई और प्रेमी का फोन भी अपने साथ ले गई.

पुलिस के अनसार, बिलासपुर में रहने वाली 16 साल की नाबालिग प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए रायपुर आई थी. बिहार न‍िवासी प्रेमी मोहम्मद सद्दाम (हाल निवासी एमएस इंजीनियरिंग अभनपुर क्षेत्र) के साथ वह 29 सितंबर को गंज थाना क्षेत्र के एवन लॉज में रुकी थी. इस दौरान उनका विवाद हो गया, जिसके बाद प्रेम‍िका ने पास सो रहे प्रेमी सद्दाम का धारदार हथियार से गला काट दिया. हत्या के बाद उसने कमरे को बाहर से बंद किया और मृतक का मोबाइल लेकर बिलासपुर लौट गई. वापस जाते समय उसने कमरे की चाबी रेलवे ट्रैक पर फेंक दी. घर पहुंचने के बाद नाबालिग ने मां को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां ने कोनी थाना बिलासपुर में सूचना दी. बिलासपुर पुलिस की सूचना के बाद रायपुर की गंज थाना पुलिस ने एवन लॉज से प्रेमी का शव बरामद किया.

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि नाबालिग गर्भवती हो गई थी और प्रेमी सद्दाम उस पर गर्भपात का दबाव बना रहा था. वह फिलहाल उससे शादी करने से भी मना कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया था. इस दौरान प्रेमी सद्दाम ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और उससे गर्भपात कराने के ल‍िए कहा. कुछ देर बाद दोनों में विवाद शांत हो गया और वे सो गए. लेकिन, नाबालिग प्रेम‍िका प्रेमी के साथ नहीं देने से नाराज थी. उसने रात में उठकर उसी चाकू से प्रेमी का गला रेत दिया, जिसे दिखाकर प्रेमी ने उसे धमकाया था. इसके बाद उसने प्रेमी का मोबाइल उठाया और कमरे में ताला लगाकर लॉज से चली गई. रास्‍ते में रेलवे ट्रैक पर चाबी फेंक दी.

यह भी पढ़ें :  विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश

नाबालिग प्रेमिका के बिलासपुर पहुंचने पर उसकी मां की सूचना पर घर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों के संबंध में जानकारी जुटा रही है.

इस घटना ने बिलासपुर जिले में सनसनी फैला दी है. नाबालिग किशोरी ने जो कदम उठाया उसे जायज तो नहीं ठहराया जा सकता लेकिन इस वारदात ने लव जिहादियों के माथे पर चिंता की लकीरें तो जरूर खींच दी है.

यह भी पढ़ें: ‘आई लव मोहम्मद’ मामले पर आ गई मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रतिक्रिया, मौलाना रहमानी ने कहा- हमने कभी जय श्री राम…

यह भी पढ़ें: किसान पर भालू ने किया हमला, नाक बुरी तरह हुई जख्मी, ग्राम नोनबिर्रा में गया था खेत देखने, कोरबा मेडिकल कॉलेज रेफर

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रैंड ने रेप के फर्जी केस में फंसाया, इंजीनियर युवक ने जेल से छूटते ही कर ली खुदकुशी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -