बिहार
किशनगंज/स्वराज टुडे: बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर रेडलाइट एरिया में बड़ी संख्या में युवतियों को बहला फुसला लाया जा रहा है. यहां जबरन देह व्यापार कराने का धंधा तेजी से फल फूल रहा है.
गुरुवार की रात देह व्यापार के दलदल में फंसी एक युवती यहां से भागने में सफल रही. उसने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी जान बचाई है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने तीन और लड़कियों को रेडलाइट एरिया से मुक्त कराया.
जानकारी के अनुसार, 23 साल की पीड़िता ने थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने पुलिस को बताया कि वह एक महीने पहले मध्य प्रदेश से पटना कोचिंग के लिए आई थी. वह पढ़ाई के साथ-साथ काम की तलाश में थी. इस दौरान उसकी मुलाकात एक मॉल में दो लड़कियों से हुई, जहां से उसे नौकरी का झांसा देकर बिशनपुर लाया गया. इसके बाद उससे बहादुरगंज के प्रेम नगर स्थित रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार कराया जाने लगा.
देर रात रेडलाइट इलाके से भागी पीड़िता
देह व्यापार के धंधे में फंसी युवती दलदल से निकलने की फिराक में थी. इसी बीच गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे युवती रेडलाइट एरिया से निकलने में वो कामयाब हो गई. पीड़िता अर्धनग्न अवस्था में किसी तरह भागकर ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 पर स्थित आर हुसैन चौक पहुंची. यहां नगर पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान ने युवती से पूछताछ की, जिसमें युवती ने अपनी आपबीती के बारे में बताया.
तीन अन्य लड़कियों को मुक्त कराया
उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की रहने वाली है, उसे जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया था. वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर यहां तक पहुंची है. इसके बाद नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर तीन अन्य युवतियों को देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया है.
आरोपियों की तलाश में पुलिस
जानकारी देते हुए बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले में की जांच शुरू कर दी गई है. युवतियों को देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान ने कहा कि बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग दारुल उलूम चौक के पास स्थित प्रेम नगर रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार का धंधा बीते कई सालों से धड़ल्ले से जारी है.
यहां भोली-भाली युवतियों और किशोरियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है.
ये घटना एक सीख देती है कि घर से बाहर निकलें तो तो पूरी व्यवस्था के साथ निकलें । अगर गुजारा के लिए काम करने की जरूरत पड़ जाए तो बहुत सोच समझकर कदम उठाएं। किसी नए जगह में जल्दी से अनजान लोगों पर भरोसा ना करें चाहे वो कोई लड़की या सभ्रांत सी दिखने वाली महिला ही क्यों ना हो । हमेशा अपने परिजनों के संपर्क में रहें और अगर कोई समस्या आती है तो उनसे शेयर जरूर करें ।अपने दैनिक क्रिया कलापों की जानकारी भी देती रहें ।
यह भी पढ़ें :पति के जाते ही पत्नी ने प्रेमी को बुला लिया घर, तभी अचानक घर लौट आया पति, उसके बाद जो हुआ…
यह भी पढ़ें : 35 साल पहले आया था भारत, स्थानीय युवती से निकाह कर बस गया, प. बंगाल में SIR अभियान के बीच हैरान कर देने वाला खुलासा

Editor in Chief






