भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरे पर पुलिस ने मारा छापा, महिलाओं के पथराव के बीच दबोचे गए 32 बदमाश, विदेशी मुद्रा और फर्जी प्रेस कार्ड बरामद

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: राजधानी के कुख्यात ईरानी डेरे (अमन कॉलोनी) में रविवार तड़के पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर अपराधियों को चारों ओर से घेर लिया। ‘कॉम्बिंग गश्त’ के तहत की गई इस व्यापक कार्रवाई में पुलिस ने 10 महिलाओं सहित कुल 32 कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दबिश के दौरान बदमाशों को बचाने के लिए महिलाओं और स्थानीय रहवासियों ने पुलिस टीम का रास्ता रोककर उन्हें छुड़ाने का हिंसक प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल ने सख्त घेराबंदी कर सभी को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के कई इनामी और वांटेड अपराधी शामिल हैं।

विदेशी मुद्रा, स्पोर्ट्स बाइक और फर्जी आईडी बरामद

सर्चिंग के दौरान पुलिस को मौके से अपराध में इस्तेमाल होने वाला और चोरी का भारी मात्रा में संदिग्ध सामान मिला है। जब्त किए गए सामान में 21 महंगी स्पोर्ट्स बाइक (बिना नंबर प्लेट), 51 मोबाइल फोन, एक एप्पल टैबलेट और एक नकली पिस्टल शामिल है। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि पुलिस को मौके से अमेरिकी डॉलर (US Dollar) और ईरानी रियाल जैसी विदेशी मुद्राएं भी मिली हैं। इसके अतिरिक्त, ये शातिर बदमाश अपराध के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए फर्जी ‘पत्रकार’ के माइक और आईडी कार्ड का उपयोग कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस टीम पर पथराव और शासकीय कार्य में बाधा

जब पुलिस टीम वारंटियों को गिरफ्तार कर रही थी, तब ईरानी समाज की महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर पुलिस का रास्ता रोका और पथराव कर बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और हमला करने वालों के विरुद्ध अलग से एफआईआर दर्ज की है। गिरफ्तार किए गए पुरुषों में कई ऐसे शातिर चेन स्नेचर और लुटेरे शामिल हैं, जिन पर पांच-पांच हजार रुपये तक के इनाम घोषित थे।

यह भी पढ़ें :  त्रिदोष को संतुलित रखकर रहा जा सकता है निरोगी, प्रकृति अनुसार आहार-विहार न करना रोगोत्पत्ति का मूल कारण - डॉ.नागेंद्र शर्मा

रात भर चला धरपकड़ का महाअभियान

डीसीपी मयूर खंडेलवाल (जोन-4) के नेतृत्व में चलाई गई इस मुहिम में केवल ईरानी डेरा ही नहीं, बल्कि जोन के अन्य क्षेत्रों में भी अपराधियों की धरपकड़ की गई। इस दौरान कुल 112 स्थायी वारंट और 65 गिरफ्तारी वारंट तामील कराए गए। पुलिस की इस ‘मेगा स्ट्राइक’ से अपराधियों में खौफ का माहौल है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अन्य राज्यों के अनसुलझे अपराधों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में हिन्दू संगठनों ने किया प्रदर्शन, यूनुस खान का फूंका गया पुतला

यह भी पढ़ें: 5 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में दोषी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, फाँसी की सजा को उम्र कैद में बदला, आरोपी की माँ को भी किया दोषमुक्त

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: Microsoft छोड़ा, रात में AI को सिखाया ‘सबक’! सिर्फ 3 घंटे काम और कमाई सालाना 2.6 करोड़, दिल्ली के शख्स ने सबको चौंकाया

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -