छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छर्राटांगर और पाकादरहा गांव के बीच स्थित कुरकुट नदी के डेम में एक व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । आज सुबह मंगलवार जब ग्रामीणों ने पंप हाउस के पास शव को पानी में तैरते हुए देखा, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी ।
थोड़ी देर बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि किसी अज्ञात युवक की लाश जलकुंभियों के फंसी हुई है । पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा की कार्रवाई कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो मृतक की शिनाख्ती बिजक दास महंत पिता भानु दास उम्र 35 वर्ष निवासी छर्राटांगर थाना पूंजीपथरा के रूप में हुई। ग्रामीणों के बताये अनुसार मृतक बिजक दास महंत की कुछ समय से दिमागी हालत ठीक नहीं थी, लेकिन वो डेम में कैसे डूबा, कब डूबा इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है। फिलहाल पूँजीपतरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: बिजली चोरी करने पर अभियुक्त को अर्थदण्ड अदा करने का आदेश
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में खुला 20 करोड़ साल पुराना राज, मिला डायनासोर का दुर्लभ जीवाश्म; दुनिया की टिकी निगाहें

Editor in Chief






