Featuredकोरबा

कोयला व्यापारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, दो आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा में होली के दिन एक कोयला व्यापारी की हत्या हुई थी। हाऊसिंग बोर्ड कालोनी खरमोरा निवासी अनिल यादव (50) की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों´ को गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

मामूली विवाद के बाद कर दी हत्या

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, 14 मार्च को अनिल यादव की मामूली बात को लेकर अर्पित अग्रवाल (26) और साहिल दास से विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों ने मिलकर अनिल को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई।अनिल सुबह होली खेलने के लिए घर से निकले थे। वह पहले रजगामार गए और फिर प्रेमनगर चले गए। दोपहर करीब 3 बजे उन्हें सडक़ पर बेहोश पड़े देखा गया। उनकी बाइक पास में खड़ी थी और गमछा कुछ दूर पड़ा था।

लिहाजा स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अनिल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि प्रेमनगर रजगामार निवासी अर्पित अग्रवाल (26) और साहिल दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारा था।

आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस ने आरोपी अर्पित अग्रवाल और साहिल दास को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घायल अनिल को ले जाते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, देश को मिला नया वक़्फ़ कानून, जानिए 10 बड़े बदलाव

यह भी पढ़ें :  UP: संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादियों के शव ले जा रहे एम्बुलेंस का एक्सीडेंट

यह भी पढ़ें: जादवपुर यूनिवर्सिटी में रामनवमी नहीं मना पाएंगे हिंदू, सीएम ममता बनर्जी के इस ऐलान से खौल उठा सनातनियों का खून, दे डाली ये चेतावनी

यह भी पढ़ें: देवी के प्रति अनोखी आस्था : महिला ने अपने पेट पर स्थापित किया ज्योति कलश, पिछले 7 दिनों से कर रही कठोर तपस्या

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button