छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: तखतपुर के वार्ड क्रमांक पांच में कुछ लोग गोमांस काटकर बेचने की फिराक में थे। इसकी सूचना पर हिंदू संगठन से जुड़े लोग वहां पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही तखतपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने दो लोगों को पकड़कर थाने ले आई और बड़ी मात्रा में गोमांस जब्त कर लिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मांस को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
तखतपुर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि हिंदू संगठन के लोगों को शनिवार दोपहर सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक पांच में कुछ लोग गोमांस काट रहे हैं। इस पर संगठन के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और मिशन कंपाउंड निवासी संजय खेस व शाहुल मसीह को पकड़ लिया।
मौके से बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद किया गया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस दोनों को थाने ले आई। इधर, हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।
पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि इनके अलावा कुछ और लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं।
आरोपित पहले भी जा चुका है जेल
आरोपी संजय खेस पहले भी गोमांस बेचते हुए पकड़ा गया था। कुछ समय पहले उसे पुलिस ने संगम नगर में गोमांस बेचते हुए गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया था। उस समय तखतपुर में बड़े पैमाने पर आंदोलन भी हुआ था। अब दूसरी बार पकड़े जाने पर नगर में आक्रोश है।
जन्माष्टमी पर गोमांस बिक्री से भड़का गुस्सा
शनिवार को पूरे देश में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था। तखतपुर में भी हांडी फोड़ और धार्मिक आयोजनों की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच गोमांस बिक्री की खबर से लोग गुस्से में आ गए और बड़ी संख्या में आरोपित के घर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराया ।
थाना प्रभाई ने कहा कि FSL व veterinary टीम से विधिवत घटनास्थल निरीक्षण करवाकर गोमांस जप्ती कर ली गई है । यह एक गंभीर अपराध है । इस प्रकरण में कड़ाई से end to end विवेचना की जाएगी ।
यह भी पढ़ें: साधारण किसानों की बेटियां कर रही अपने माता-पिता के सपनों को साकार, दीप्ति जांगड़े ने नीट परीक्षा MBBS में हासिल किया 108 वां रैंक, गाँव में जश्न का माहौल
यह भी पढ़ें: शहर की सड़कों पर उपद्रव मचाने वाले बाइक सवार पुलिस के शिकंजे में, मोटरयान अधिनियम अंतर्गत की गई प्रभावी कार्यवाही
यह भी पढ़ें: तत्कालीन सहायक आयुक्त माया वारियर समेत इंजीनियर व ठेकेदारों पर FIR दर्ज, पढ़िए पूरी खबर