छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विज्ञान सभा कोरबा इकाई द्वारा आज एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और हरित भविष्य की दिशा में योगदान देने हेतु किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन स्याहीमुड़ी स्थित सार्वजनिक पार्क में किया गया, जिसमें विज्ञान सभा के सदस्यों के साथ स्थानीय नागरिक, स्कूली छात्र, शिक्षकगण और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियों के छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर विज्ञान सभा की संयुक्त सचिव निधि सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा, “वृक्ष केवल हरियाली नहीं, बल्कि जीवन के संवाहक हैं। आज के दिन हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम पर्यावरण की रक्षा के लिए न केवल पौधे लगाएंगे, बल्कि उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करेंगे।”प्राचार्य फ़रहाना अली ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस की इस बार की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें तय की गई है।हमें दैनिक जीवन में कम से कम प्लास्टिक का उपयोग करना चाहिए। और उपयोग के बाद प्लास्टिक का निस्तारण उचित तरीक़े से करना चाहिए । लोगों को बेकार प्लास्टिक थैलियों से डोर मैट, टेबल मैट, पर्स, थैले आदि बनाना सिखाया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजू ठाकुर सर्वमांगला गौ धाम ने पशु संरक्षण पर महत्वपूर्ण बातें उपस्थित जनों को बतायीं।विज्ञान सभा द्वारा पौधा देकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पर्यावरण पर जागरूकता गीत और नारे भी प्रस्तुत किए। अंत में सभी प्रतिभागियों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरणा स्वरूप एक-एक पौधा वितरित किया गया।कार्यक्रम सफल बनाने में दिनेश कुमार सचिव विज्ञान सभा कोरबा इकाई, ज्योति दीवान कवयित्री एवम विज्ञान कार्यकर्ता, रोहन कुमार मण्डल गौ सेवा,विक्की सोनी विज्ञान सभा, रामेश्वरी श्रीवास कार्यकर्त्ता विज्ञान सभा, सुमित्रा मानिकपुरी, विमला, राजकुमारी, आनंदा ,कमलेश दास, ओमकुमार श्रीवास विज्ञान सभा के सक्रिय कार्यकर्त्ता ने सराहनीय योगदान दिया।
विज्ञान सभा कोरबा इकाई की यह पहल निस्संदेह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है, जो समाज में हरियाली बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने में योगदान देगा।
- Advertisement -
दीपक साहू
संपादक
- Advertisement -
- Advertisement -