पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारिका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में हो रहा अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण

- Advertisement -

*अंचलवासी हो रहे लाभान्वित

*श्रावण मास में की गई शिव सेवा से अनंत गुना फल की होती है प्राप्ति-पंडित प्रदीप मिश्रा 

कोरबा/स्वराज टुडे: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की दिनाँक 12 जुलाई से 18 जुलाई तक कोरबा में हो रही शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से सायं 4 बजे तक किया जा रहा है। जिसमें अंचलवासी कथा श्रवण कर पुण्य लाभ की प्राप्ति कर रहे हैं।

IMG 20250714 18124257IMG 20250714 18130427 1

आज तृतीय दिवस की कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने महालक्ष्मी की कथा सुनाते हुये श्रावण मास और श्रावण सोमवार की महत्ता बताते हुये कहा की मेरे भोलेनाथ से ये नहीं पूछना चाहिये की क्या सेवा करूँ बल्की जो आपको समझ लगे जैसा सेवाकार्य दिखे वो करना चाहिये वो हर सेवा को स्वीकार कर उसका फल अवश्य प्रदान करते हैं । उसमें भी श्रावण मास में की गई सेवा से अनंत गुना फल की प्राप्ति होती है। जैसा लक्ष्मी जी को प्राप्त हुई। और उन्हें देवाधिदेव महादेव ने महालक्ष्मी की उपाधि दी।

IMG 20250714 18123317 IMG 20250714 18122287

अंत मे आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर तृतीय दिवस की कथा के सीधे प्रसारण को विश्राम दिया गया।ज्ञात रहे की अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव महापुराण कथा का सीधा प्रसारण प्रतिदिन मध्यान्ह 1 बजे से 4 बजे तक पतंजलि चिकित्सालय श्री शिव औषधालय निहारीका महानदी काम्प्लेक्स प्रांगण में कीया जा रहा है। जो 18 जुलाई 2025 शुक्रवार तक होगा।

 

यह भी पढ़ें :  विधवा पेंशन घोटाला: पति के जिंदा रहते महिलाएं उठा रही विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में ऐसी 60 हजार महिलाएं चिन्हांकित

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -