मकर संक्रांति के अवसर पर भक्ति के रंग में रंगा गांधी चौक, उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, साईं बाबा को लगाया गया 56 भोग का प्रसाद

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: मकर संक्रांति के अवसर पर कोरबा अंचल गांधी चौक स्थित श्री साईं बाबा सेवा समिति का स्थापना दिवस पूरी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में धार्मिक भजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को साईं मय कर दिया।

IMG 20260115 WA0182 IMG 20260115 WA0178

उत्सव की शुरुआत गांधी चौक प्रांगण में साईं बाबा की पालकी विराजित करने के साथ हुई। विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान गणपति, हनुमान जी और साईं बाबा की विशेष आरती की गई। इस अवसर पर बाबा को श्रद्धापूर्वक ‘छप्पन भोग’ अर्पित किया गया। कार्यक्रम में भक्ति और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला। महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ और भजन-कीर्तन के बाद अंचल के सुप्रसिद्ध भजन गायकों ने समां बांध दिया।

IMG 20260115 WA0177 IMG 20260115 WA0176

इस अवसर पर बसंत वैष्णव एवं ग्रुप, मोहम्मद अनीस, कृष्णा चौहान और संतोष साहू ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। मधुर भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए।

भजन संध्या के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा का भोग प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में बच्चों, युवाओं और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही।

समिति के स्थापना दिवस को सफल बनाने में ब्रजेश अग्रवाल, केशर सिंह राजपूत, खुशाल चौहान, सन्नी सिंह राजपूत, राजेश संतरा, अशोक मखवानी, नान्हे जायसवाल, अमोद सागर, सत्यम आनंद, निखिल चौहान, अखिल चौहान, संतोष दास सहित पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: बिजली बिल का बकाया पहुंचा 433 करोड़ के पार, बकायादारों से वसूली के लिए एक्शन मोड में विद्युत वितरण विभाग

यह भी पढ़ें: जिले के सभी 15 ब्‍लॉकों में कांग्रेस ने नये ब्‍लॉक अध्‍यक्षों की हुई घोषणा

यह भी पढ़ें :  हत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने में मामले में आरोपी महिला दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 5 साल सश्रम कारावास की सजा

यह भी पढ़ें: गोडसे के बाद लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा ने की बापू की हत्या-सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत; पाली-तानाखार और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहीं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -