अररिया/बस्ती(स्वराज टुडे): पठानकोट के मिरथल में तैनात अग्निवीर को आतंकी होने के शक में सुरक्षाबल के जवानों ने ट्रेन से उतार लिया। गहन जांच के बाद युवक के अग्निवीर होने की पुष्टि होने पर उसे सम्मान के साथ भेज दिया।
दरअसल ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री ने गतिविधियों के आधार पर अग्निवीर की शिकायत की थी। अग्निवीर बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में शनिवार दोपहर दो बजकर 29 मिनट पर तलाशी अभियान चलाया। बोगी संख्या एस-4 के 51 नंबर बर्थ पर सवार यात्री 22 वर्षीय दीपक कुमार झा पुत्र विनोद कुमार निवासी चकला थाना नरपतगंज, जिला अररिया, बिहार को सुरक्षाबल के जवानों ने नीचे उतार लिया।
टीम ने बताया कि उसके बारे में आतंकी होने की सूचना पर जांच की जानी है। युवक ने बताया कि वह 2024 बैच का अग्निवीर सैनिक है और पठानकोट के मिरथल में तैनात है। छानबीन में पुष्टि होने के बाद अग्निवीर को छोड़ दिया गया।
बताया गया कि ट्रेन के उसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला ने 139 पर फोन कर युवक के संदिग्ध होने की जानकारी दी थी। आरपीएफ निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा ने बताया कि यह एक सामान्य संदेह था और युवक को पूरी तरह से जांचने के बाद उसे जाने दिया गया।
यह भी पढ़ें: खाते में बैलेंस नहीं तब भी निकल जाएंगे पैसे, लेकिन इतनी होगी लिमिट, मोदी सरकार का है तोहफा

Editor in Chief