छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वार्ड क्रमांक 18, कोहड़िया देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन के मुख्य आतिथ्य में क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं जिला ऑटो संघ कोरबा में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही तिरंगा फहराया गया, पूरा वातावरण देशभक्ति के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर श्री देवांगन ने उपस्थित नागरिकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, लोकतंत्र और उन असंख्य बलिदानों की याद दिलाता है, जिनके कारण आज हम एक स्वतंत्र और सशक्त भारत में गर्व के साथ जीवन जी रहे हैं।
उन्होंने अमर स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करते हुए युवाओं और बच्चों से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर निम्न संस्थानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सम्मानपूर्वक सलामी दी गई—
• स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चारपारा, कोहड़िया
• शासकीय प्राथमिक शाला, जोगियाडेरा (भवानी मंदिर)
• शासकीय प्राथमिक शाला, स्कूलपारा, नीचे मोहल्ला, कोहड़िया
• शासकीय प्राथमिक शाला, पिपरपारा, कोहड़िया
• रियल ग्रोथ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पीपरपारा, कोहड़िया
• जिला ऑटो संघ कोरबा, पुराना बस स्टैंड

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर झलकता उत्साह और उनकी आँखों में दिखाई देती चमक देश के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत कर रही थी। श्री देवांगन ने कहा कि जनसेवा, राष्ट्रसेवा और सामाजिक दायित्वों का ईमानदारी व समर्पण के साथ निर्वहन ही सच्ची देशभक्ति है। अंत में वंदे मातरम् एवं भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
यह भी पढ़ें: 16 वर्षीय किशोरी की गला दबाकर हत्या, दुर्घटना का रूप देने लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका, सामने आई खौफनाक वजह
यह भी पढ़ें: लोकल ट्रेन में लेक्चरर की हत्या करने वाला 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, 200 CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता
यह भी पढ़ें: बेटी 50 तक नहीं लिख पाई गिनती, तो पिता ने पीट-पीटकर मार डाला, ड्यूटी से लौटी मां तो लगी चीखने-चिल्लाने

Editor in Chief


















