राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, सरोज पांडेय होंगी मुख्य अतिथि, दिब्येन्दु मृधा महिला फुटबॉल महासंघ छत्तीसगढ़ प्रवक्ता

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ के सचिव शेख जावेद ने जानकारी देते हुए बताया कल होने वाली राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह दिनांक 11-06-2025 समय शाम 04:00 बजे से एसईसीएल सेंटर स्टेडियम कोरबा भव्य रूप से आयोजित होगा, जिसकी मुख्य अतिथि भारतीय महिला फुटबॉल महासंघ की अध्यक्ष सरोज पांडेय होंगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोरबा नगर निगम की महापौर संजू देवी राजपूत करेंगी। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति नूतन सिंह राजपूत, अशोक मोदी (कृष्णा हुंडई)हितानंद अग्रवाल,नरेन्द्र देवांगन शामिल होंगे।

IMG 20250610 WA0055 IMG 20250610 WA0048

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। भारतीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल फाइनल मुकाबला के मुख्य अतिथि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्य नारायण केसरी के करकमलों से आरंभ किया गया था।पहले सेमीफाइनल में झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश को 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

IMG 20250610 WA0047 IMG 20250610 WA0050

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के बीच मुकाबला हुआ। आंध्रप्रदेश की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए छत्तीसगढ़ को 3-0 से शिकस्त दी और फाइनल में जगह बनाई।

अब इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला झारखंड और आंध्रप्रदेश की टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसे देखने के लिए खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। समापन समारोह में विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा और पूरे आयोजन के सफल संचालन के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  ब्लैकमेलिंग एवं एक्सटॉर्सन के मामले में पति पत्नी गिरफ्तार, लगभग 01 करोड़ 65 लाख 22 सौ रूपये का मशरूका किया गया बरामद

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -