छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत 18 जून को पुलपारा मुंगेली से लक्की उर्फ अवि पाठक और दीपक विश्वकर्मा को 30 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जिससे कड़ाई से पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी का नाम बताया और यह भी स्वीकार किया मादक पदार्थ इन्ही से खरीदते थे। पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना करन कुमार बिंद को सासाराम (बिहार) से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
तकनीकी साक्ष्य और सुराग के आधार पर पुलिस टीम को बिहार भेजा गया, जहां से करन को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक पटेल ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने की प्रतिबद्धता के तहत यह कार्रवाई की गई है और आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*
यह भी पढ़ें: अमिताभ जैन बने रहेंगे चीफ सेक्रेटरी, सेवा विस्तार को केंद्र ने दी मंजूरी
यह भी पढ़ें: ये है छत्तीसगढ़ का सबसे सस्ता मेडिकल काॅलेज, 6000 रुपए से भी कम में पूरी हो जाएगी एमबीबीएस की पढ़ाई







