उत्तरप्रदेश
आगरा/स्वराज टुडे: आगरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के एक व्यक्ति ने खुद को आगरा का विधायक बताकर 18 दिनों तक होटल में मुफ्त में रहकर खूब ऐश किया। आरोपी न सिर्फ होटल में बिना भुगतान रुका, बल्कि बीजेपी का नाम और अपनी कथित राजनीतिक पहचान का दुरुपयोग करते हुए आसपास के रेस्टोरेंट्स से खाने-पीने का सामान भी फ्री में मंगवाता रहा। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
होटल में 18 दिन तक कब्जा, एक पैसा नहीं दिया
सदर क्षेत्र स्थित होटल पवन के मालिक के अनुसार, आरोपी 29 अक्टूबर को दिल्ली नंबर की स्कॉर्पियो से होटल पहुंचा। उसने खुद को आगरा का विधायक विनोद कुमार बताकर कमरा लिया। कार पर ‘राज्यसभा सांसद’ लिखा हुआ था, जिससे होटल मालिक और स्टाफ को किसी अनहोनी का डर लगा।
कमरा लेने के बाद वह 18 दिन तक वहीं रुका और एक भी दिन का किराया नहीं चुकाया। होटल मालिक के मुताबिक, वह पूरे इलाके के रेस्टोरेंट्स से लगातार भोजन और स्नैक्स मंगवाता रहा, लेकिन कभी पैसे देने की बात नहीं की।
स्टेडियम में भी बना VIP, स्टाफ को धमकाया
फर्जी विधायक की हरकतें तब और बढ़ गईं जब वह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में VIP मेहमान बनकर पहुंचा। उसने स्टेडियम कर्मियों को निर्देश दिया कि अगले दिन से उसके लिए अलग व्यवस्था की जाए क्योंकि वह वहां क्रिकेट खेलने आएगा। इतना ही नहीं—उसने खुद का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद को ‘आगरा विधायक’ घोषित कर दिया।
पुलिस शुरू में कार्रवाई से हिचक रही थी
होटल के मालिक ने अब परेशान होकर सौदागर लेन पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस होटल पहुंची, मगर कार पर लगे बीजेपी झंडे और ‘सांसद’ लिखे बोर्ड के कारण अधिकारियों ने पहले उससे सख्त पूछताछ करने में झिझक दिखाई। सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने पुलिस के सामने भी रौब झाड़ते हुए कहा कि वह सरकारी काम से आया है और 1 दिसंबर तक होटल में रहेगा।
एडीसीपी के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई तेज
होटल मालिक का धंधा प्रभावित होने लगा तो मामला एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार तक पहुंचा। उन्होंने तुरंत एसीपी सदर इमरान अहमद को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए। एसीपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि आरोपी ने और किन-किन जगह खुद को विधायक बताकर ठगी की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे पर झूल गया शख्स, इलाके में मची सनसनी
यह भी पढ़ें: चिल्ड्रन डे पर स्कूल में देर से पहुंची बच्ची तो टीचर ने लगवाए 100 उठक-बैठक, हुई मौत
यह भी पढ़ें: महिंद्रा की इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक, बिक्री में बन गई नंबर-1; थार – बोलेरो भी रह गए पीछे

Editor in Chief






