उत्तरप्रदेश
गढ़मुक्तेश्वर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर ने युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की दहलीज़ पर जहर खाकर जान दे दी। कुछ समय पहले युवती ने अपने बॉयफ्रेंड रिंकू (27) पर रेप की FIR कराई थी।
इसके बाद युवती की शादी हो गई थी मगर अब वह भी पति से अलग रह रही थी। अब पूर्व बॉयफ्रेंड रिंकू उसके घर पहुंचा। किसी बात को मनवाने की जिद की, युवती नहीं मानी तो रिंकू ने साथ लाया जहर गटक लिया। आनन फानन में महिला ही उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई।
प्रेमिका को देखकर परिजन भड़के
रिंकू की मौत की सूचना पर उनके परिजन भी हापुड़ सीएचसी पहुंच गए। जहां पर उनकी प्रेमिका को देखकर वह भड़क गए। उन्होंने युवक को जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। दो महिलाओं ने सीएचसी में ही चप्पलों से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया। इसकी वीडियो वायरल हो रही है।
सीओ ने बताया कि रिंकू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
यह भी पढ़ें: BJP नेता के घर पर ED की रेड; 2 करोड़ कैश, 6 किलो सोना और 300 किलो चांदी बरामद

Editor in Chief






